विश्व पोलियो दिवस पर एकजुट होकर रोटरी क्लबों ने जगाया अलख
1 min readअरजीएच में रोटरी क्लबों का संयुक्त सेवा कार्यक्रम
पचास नवजातों को बेबी किट्स
राउरकेला। विश्व पोलियो दिवस पर गुरुवार को राउरकेला में सक्रिय रोटरी क्लबों ने संयुक्त रूप से विश्व पोलियो दिवस का पालन किया और पोलियो के खिलाफ विश्व भर रोटरी द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी गई। इस मौके पर जुटे करीब आधा दर्जन क्लबों ने संयुक्त रूप से पोलियो के खिलाफ अलख जगाया। राउरकेला सरकारी अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों पर सेवा व जगरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। रोटरी क्लब द्वारा विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन रोउरकेला के असिस्टेंट गवनर्रों- रोटरीयन मनजीत सिंह ,मलय मंडल , विवेक लाल और मिहिर राय के द्वारा रोउरकेला सरकारी अस्पताल के माँ और शिशु विभाग में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरकारी अस्पताल सूपरिंटेंडेंट डाक्टर पंडा और डीजीएन फक़ीर महंती थे।रोटेरीयन फक़ीर महंती ने विश्व में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम पर रोटरी के योगदान पर प्रकाश डाला।रोटरी ने डब्लू एच ओ और डॉक्टर की विभिन्न टीमों के सात गाँव और शहर के घरों में जाकर लोगों को पोलियो के विषय से अवगत कराया और नवजात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया,जिससे आज भारत देश पोलियो मुक्त देश बन गया है।डॉक्टर पंडा ने बताया की भारत पोलियो मुक्त है परन्तु पान देशों पाकिस्तान , अफगानिस्तान और नाइजेरिया से भारत को अब भी खतरा है क्यूँकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विस्थापित लोग भारत आकार बस्ते हैं जिनमे यह बीमारी देखी जाती है।उन्होंने रोटरी के इस कार्यक्रम खुब सराहना की और इसे आगे भी जारी रखने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम में राउरकेला रोटरी के विभिन्न क्लबों का भरपूर सहयोग रहा।राउरकेला रोटरी द्वारा पचास से अधिक नवजात शिशुओं को बेबी किट दिया गया।इस कार्यक्रम में सातों क्लबों के अध्यक्ष,सचिव और सदस्य उपस्थित थे इनमे रोटरी रोउरकेला के मधुसूदन साहा, सी।से। सतपती, रोटरी सेंट्रल से भगवान पति , बुलू पति , अरुण अग्रवाल रोटरी मिडटाउन से सम्राट अग्रवाल , आलोक बगरीय , आर वजीर , सतीश अग्रवाल , रोटरी रॉयल के राकेश अग्रवाल , बिसू दे , विकास, योगेश,जसदीप , रोटरी क्विन के आभा मोहन्ता, श्वेता मंडल , कवल छाबड़ा, रोटरी रिवर साइड से दीपक दास , अचर्ना देवता , डॉक्टर महर , रोटरी स्टील सिटी के कुलजीत सिद्धु, प्रतिभा देवी , मंजु मेंहर आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरीयन गौरी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रोटरीयन मलय मंडल द्वारा किया गया।