राउरकेला स्मार्ट सिटी के कायाकल्प पर खर्च होगा 649.4 करोड़
1 min readस्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने गिनायी प्राथमिकता
60 करोड़ शहर के विभिन्न सड़कों की विकास के लिये खर्च होगा
राउरकेला। उदितनगर स्थित राउरकेला स्मार्ट सिटी आॅडिटोरियम में एक प्रेस सम्मेलन में 2019-20 के विभिन्न प्रकल्पों क ी जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कायाकल्प पर दस प्रकल्पों के जरिये 649.4 करोड़ का खर्च का आयेगा, जिसमें 5.72 करोड के लागत में सिटीजन फ्रेंडली पार्क शहर के छह स्थानयों में बनाया जा रहा है।
9.62 करोड रूपये की लागत से बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम का उन्नति करण करीब 20.69 करोड रूपयों में पानपोष चौक से अंबेडकर चौक तक सड़क निर्माण 42 करोड क ी लागत पर पानपोष मार्केट का पूर्णउधार, स्मार्ट बस सेल्टर के लिये 2.01 खर्च की जाएगी। करीब 60 करोड रूपये शहर के विभिन्न सड़कों की विकास के लिये खर्च किया जाएगा। 130 करोड रूपये की लागत से बहुमंजिला कार पार्किंग की सुविधा व बिरर्सा स्पोटर्स काम्प्लेक्स की उन्नति करण, राउरकेला वन के लिये 103 करोड़, मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर के लिये 266 करोड व स्मार्ट बस टर्मिनल के लिये 10 करोड खर्च किया जाएगा। इस सभी प्रकल्पों के लिये जल्द टेंडर की जाएगी। सम्मेलन में स्मार्ट सिटी के जीएम आॅपरेशन संजय कुमार नंद,डेपुटी सीइओ नवीन पटेल, डेपुटी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मीनोकेतन साहू आदि उपस्थित थे। अभी तक स्मार्ट सिटी के लिये केंद्र सरकार की ओर से 188 करोड आ चुकी है।