राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच का आरएसपी के खिलाफ मोर्चा
1 min readआरएसपी कर्मियों व ठेका श्रमिकों को न्याय दिलाने आंदोलन की चेतावनी
राउरकेला । राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में काम करने के दौरान ठेका श्रमिक कपिल महांत की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के मामला गरमा गया है । इसे लेकर राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) तथा गांगपुर मजदूर मंच (जीएमएम) ने प्लांट प्रबंधन पर करारा हमला किया है । प्रबंधन पर कपिल महांत की स्पर्शाघात से मौत होने के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार के नाम पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है । सेक्टर-8 स्थित मंच कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएसएस के महासचिव प्रशांत बेहरा तथा जीएमएम के महासचिव गोपाल दास ने बताया कि पुराना बिसरा के मूल निवासी कपिल महांत विगत दो साल से आरएसपी में नियोजित ठेका संस्था मेसर्स आरोट इंजीनियरिग वर्क्स में वेल्डर का काम करता था ।
विगत 26 जून को पावर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग में जनरल शिफ्ट में वेल्डिग का काम करने के दौरान सुबह दस बजे करंट लगने से वह झुलस गया था। उसे पहले प्लांट के ओएचएस सेंटर तथा बाद में इस्पात जनरल अस्पताल लाया गया । जहां पर इलाजरत अवस्था में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना की सूचना मिलने के मंच के महासचिव गोपाल दास, सचिव परेश महांत, संतोष कुजूर, संघ के महासचिव प्रशांत बेहरा, उपाध्यक्ष दिलीप महापात्र, सचिव पीसी महांत, सचिव निहार रंजन सामल ने आइजीएच पहुंचकर एनजेसीएस के अनुसार नियुक्ति देने की मांग की । इस पर पहले आरएसपी प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति देने में सहमति प्रदान की । लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नियुक्ति की बात कही । इसे दोनों संगठनों ने साजिश करार दिया है । कहा कि अब पोस्टमाटर्म रिपोर्ट में दुघटर्ना में मौत की बात सामने आयी है । ऐसे में आरएसपी प्रबंधन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने में कोई परेशानी न होने तथा अनुकंपा नियुक्ति का पत्र देने की मांग रखी गयी है । इस दौरान श्रमिक नेताओं ने विगत 30 महीने से लंबित एनजेसीएस वेतन समझौता के लिए तुरंत बैठक बुलाकर हस्ताक्षर करने की मांग रखी है । इसके समेत श्रमिक कमर्चारियों को मिलने वाली रिवार्ड स्कीम की रकम न मिलने पर रोष प्रकट किया है । सेल की तीन यूनिट, अलाय, सलेम व भद्रावती को बेचने का प्रयास किए जाने का भी विरोध किया गया । प्रेसवार्ता में संजय पंडा, सुरेंद्र कंसारी, दिलीप महापात्र, सुलेमान काउडिया, महीपाल बाग, वनमाली रणबिड़ा, फारुख खान, निहार सामल शामिल थे ।