Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना महाकाल में बेखौफ जुआरी पिथौरा पुलिस की घेराबन्दी में पकड़ाये, RS 1, 20 , 070 जब्त

1 min read

SHIKHA Das, Mahasamund

धारा 188/ 269/270महामारी3/ व जुआact 13की कायॆवाई में सपड़ाये । कुछ भागने में रहे सफल
कुल जुमला RS 1, 20 , 070 जब्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभूरकर के निर्देशन पर अनुविभागीयअधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार के साथ थाना प्रभारी एन.के.स्वर्णकार के द्वारा एवं प्रशिक्षु Dsp अपूर्वा क्षत्रिय हमराह पिथौरा थाना बल व पटेवा थाना बल व साँकरा थाना बल के साथ सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश , प्रधान आरक्षक ,कुबेर जयसवाल, आरक्षक जुनैद खान, नीलम मिश्रा ,नरेश जोशी, मिहीर बीसी ,हीरा मिश्रा, वेद प्रकाश दीवान ,जितेन्द्र ध्रुव के द्वारा दिनांक 11.08.2020 को मुख़बीर की द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के साथ रवाना हुए की परसापाली नाला के पास मुक्तिधाम के कुछ दूरी पर कुछ लोग भीड़ लगाकर बिना मास्क के 52 पत्ती ताश से हार जीत का दाव लगा जुआ खेल रहे थे ।

थाना प्रभारी के साथ खेतो में जवान के साथ घुस कर घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ कर कार्यवाही किया गया नाम पूछने पर अपना नाम (1) देवी राम अग्रवाल पिता रामकुमार अग्रवाल ग्राम लाखागड़ ,(2)ओमू वासुदेव पिता जुगरू ग्राम इन्द्रा कोलोनी लाखागड़ ,(3)महेंद्र कुमार साहू पिता विष्णु साहू रावणभाठा ,(4) राजेन्द्र निर्मलकर पिता रघुलाल पुरानी बस्ती पिथौरा , (5) फिरता पटेल पिता महेश पटेल रावण भाटा पिथौरा ,(6) तुषार अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल महलपारा पिथौरा ,(7) परमानंद कवर पिता स्वर्गीय कुंज राम कंवर गोपालपुर से 52 पत्ती एवं जब्ती रकम 16,070 रुपया जप्त किया गया ।

एवं 04 नग मोबाईल जुमला कीमती 24,000 रुपया एवं मोटर साइकिल 05 नग जुमला कीमती 80,000 रुपया सभी मिलाकर कुल जुमला 1,20,070 रुपया इनके विरूद्ध धारा 188, 269, 270 महामारी 3 एवं जुआ एक्ट 13 की कार्रवाई की गई बाद आज माननीय न्यायालय पेश किया गया!

  • तब ही तो इकठ्ठे जुआ खेलते हैं , आज सपड़ाये

विगत 4 अगस्त को ही लाखागढ ward14 इँदिरा कालोनी का ओमप्रकाश वासुदेव भी पकड़ाया जिसने वरिष्ठ नागरिक व पण्डित जगदीश प्रसाद वासुदेव व उनके परिजनों से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था । पुवॆ में ही 4/7को तीन धाराओं में गिरफ्तारी के बाद छूटा था जमानत पर व हमने बखूबी इस मामले को उठाया था व प्रकाशित किया था । कल बाईक सहित पकड़ाया ओमू वासुदेव । आपराधिक गतिविधियों को देखकर परिजनों को पुलिस ने आज पूर्ण सख्ती बरतते हुए भगाया ।

सूत्रों के अनुसार जुआरी गिरोह के सभी थाने में गिरफ्तार हैं व KOVID 19 कोरोना TESTके बाद ही उन्हे न्यायालय मे आज पेश किया जायेगा।कोरोना सँक्रमण महाकाल से घिरे समय में भी कुछ असामाजिक तत्वों को मानो कानून का भी खौफ नही. तब ही तो इकठ्ठे जुआ खेलते हैं 11/7 को सपड़ाये ।

विगत 4 अगस्त को ही लाखागढ ward14 इँदिरा कालोनी का ओमप्रकाश वासुदेव भी पकड़ाया जिसने वरिष्ठ नागरिक व पण्डित जगदीश प्रसाद वासुदेव व उनके परिजनों से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था ।

पुवॆ में ही 4/7को तीन धाराओं में गिरफ्तारी के बाद छूटा था जमानत पर व हमने बखूबी इस मामले को उठाया था व प्रकाशित किया था । कल बाईक सहित पकड़ाया ओमू वासुदेव । आपराधिक गतिविधियों को देखकर परिजनों को पुलिस ने आज पूर्ण सख्ती बरतते हुए भगाया ।

सूत्रों के अनुसार जुआरी गिरोह के सभी थाने में गिरफ्तार हैं व KOVID 19 कोरोना TESTके बाद ही उन्हे न्यायालय मे आज पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *