नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव में कर्मचारी संचार पहल के लिए आरएसपी सम्मानित
1 min readआरएसपी के संचार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर जोर
राउरकेला. सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) को भुवनेश्वर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित तीसरे नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी संचार कार्यक्रम की श्रेणी में सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि उत्कल विश्वविद्यालय और मीडिया स्ट्डिज संस्थान द्वारा कम्युनिकेशन 4.0 थीम पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. आर.एस.पी. को यूनिट या कैडर के बावजूद हर कर्मचारी तक पहुंचने और मानव संसाधन को उसकी सर्वोत्तम क्षमता तक पहुंचाने के लिए बहु-आयामी कौशल अपनाने के लिए सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार आर.एस.पी. के सी.ई.ओ, श्री दीपक चट्टराज द्वारा प्रारंभ किए गए संचार कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए किए गए जनसंपर्क की पहल पर आधारित था. इसमें उद्यम, ओजस्विनी, व्यवहारिक आधारित सुरक्षा पर संकल्प, लागत नियंत्रण कायर्शालाएं, सी.ई.ओ. कनेक्ट आदि शामिल थे.जन संपर्क विभाग ने विस्तार से बताया कि कैसे इसने विभिन्नम मीडिया जैसे प्रेस विज्ञप्ति, आर.एस.टी.वी. समाचार, सोशल मीडिया, फिल्मों, वृत्तचित्रों के साथ-साथ आउटडोर मीडिया जैसे कि होर्डिंग्स और बैनर आदि का उपयोग करके प्रत्येक पहल की पहुंच को बढ़ाया है. उपमहा प्रबंधक, जन संपर्क, सुश्री अचर्ना शतपथी ने ओडिशा विधानसभा के स्पींकर श्री सूर्य नारायण पात्र से डॉ. इशान कुमार पात्र, उप कुलपति, रेवेशॉ विश्वविद्यालय, श्री रूबेन बनर्जी, संपादक, आउटलुक एवं अन्य गण्यमान्यों की उपस्थित में यह पुरस्काार ग्रहण किया. 26 नवंबर को आयोजित एक छोटे से समारोह में श्री दीपक चट्टराज को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्सा), श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री डी.के.महापात्र, कायर्पालक निदेशक (परियोजना) श्री पंकज कुमार, मुख्यक महा प्रबंधक (वित्त् एवं लेखा), श्री प्रवीण निगम, महा प्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्यी, श्री रमेंद्र कुमार एवं आर.एस.पी. के अन्य वरिष्ठम अधिकारियों की उपस्थित में यह पुरस्कार प्रदान किया गय. सी.ई.ओ. ने पुरस्कार जीतने पर आर.एस.पी. कर्मीसमूह को बधाई दी और आर.एस.पी. के संचार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है.