Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को बढ़ावा देने आरएसपी का संकल्प

1 min read
RSP raurkela

5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आरएसपी के योग सत्र में उत्साहपूर्ण भागीदारी
राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा 21 जून को 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए योग सत्रों में इस्पात शहर के 1700 से अधिक निवासियों ने व्यायाम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामूहिक योग सत्र का आयोजन सुबह सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम और सेक्टर-22 स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया।

RSP raurkela

सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम में आयोजित योग सत्र में आर।एस।पी। के कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी।के। महापात्र सम्मानित अतिथि थे। गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री पी। निगम, महा प्रबंधक (सी एंड आई।टी।) श्री राम नारायण नायक, महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी।एस।आर।) श्री ए।के। नायक और आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सत्र में भाग लिया।टाउनशिप के आर।एस।पी। के सामुदायिक केंद्रों में चलाए जा रहे विभिन्न योग केंद्रों के नियमित योग अभ्यासकर्ताओं सहित ओएसएपी, सीआईएसएफ के कमिर्यों और सभी आयु वर्ग के लगभग 1530 व्यक्तियों ने इस्पात स्टेडियम में योग का प्रदर्शन किया। सत्र का संचालन श्री अक्रूर मार्था के नेतृत्व में आरएसपी के योग केंद्रों के योग शिक्षकों द्वारा किया गया जो सामूहिक संकल्प ग्रहण के साथ समाप्त हुआ। सीआरएम के वरिष्ठ संचालक श्री अनिल मल्लिक कार्यक्रम के उद्घोषक थे। इसी तरह का एक कार्यक्रम सेक्टर-22 के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। महा प्रबंधक (एचएसएम) श्री पी। मुरली ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री त्रिलोचन परिडा ने अन्य योग शिक्षकों के साथ विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया।दोनों कार्यक्रमों का संचालन उप महा प्रबंधक प्रभारी (पी।एच।एस। एवं एस।डब्ल्यू।) श्री बी।के। राउत ने स्पोर्ट्स सेल के कनिष्ठ अधिकारी श्री आर। पाढी के सहयोग से किया। वर्षा ऋतु के प्रारंभ में  बादल छाए रहने के बावजूद दोनों स्थानों पर राउरकेलावासियों ने उत्साह से भाग लिया। शाम को दोनों स्थानों पर पुन: दो और सत्र आयोजित किए जाने हैं। उल्लेखनीय है कि योग को बढ़ावा देने और निवासियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने हेतु आर।एस।पी। 14 योग केंद्रों का प्रबंधन कर रहा है, जो इस्पात शहर के विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *