Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरएसपी कर्मियोें से सुरक्षा के क्षेत्र में सांस्कृतिक परिवर्तन लाने का आह्वान

1 min read
RSP workers call for cultural change in security sector

दुर्घटना मुक्त स्टील बनाने का लिया संकल्प
राउरकेला।  राउरकेला स्टीृल प्लांवट (आर एस पी) के सी ई ओ  श्री दीपक चट्टराज ने एचआरडी केंद्र  में आयोजित सुरक्षा समीक्षा बैठक में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा सुरक्षा का हमारे संयंत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका है, आइए सुरक्षा संस्कृति को आत्म सात करने के लिए प्रत्येतक कमर्चारी तक जाए और इसमें सांस्कृसतिक परिवर्तन लाएं।  सीईओ  की अध्य क्षता में आयोजित बैठक में कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री राजवीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी के महापात्र, महा प्रबंधक (सीओ एण्डए सी सी ) श्री विस्वजित पट्टनायक, महा प्रबंधकगण, विभागाध्य्क्ष एवं विभिन्न विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।  श्री चट्टराज ने सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कैसे हुआ यह पूछने के बजाय हमें यह पूछना चाहिए कि यह घटना क्यों हुआ।

RSP workers call for cultural change in security sector

दुर्घटना मुक्त स्टील बनाने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है।  हमें विशिष्ट क्षेत्रों के कर्मचारियों पर डेटा बनाना चाहिए।  यह प्रभावित क्षेत्रों का विश्लेषण और पहचान करने में मदद करेगा और सुधार योजना भी विकसित करेगा। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा और स्वरयं या दूसरों को नुकसान पहुँचाने वाले  किसी भी असुरक्षित कार्य या दृष्टिकोण के लिए दायित्व निर्धारित करना होगा। सी ईओ  ने कर्मचारियों के कुशल स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया है, जिसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का उचित ध्यान देना चाहिये, श्री राज वीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे प्रभावी प्रशिक्षण और जागरूकता द्वारा मजबूत करना होगा।  इस अवसर पर बोलते हुए श्री डी के महापात्र ने सुरक्षा से संबंधित छोटी से छोटी चीजों का भी ध्यान रखने पर जोर दिया, जो हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। महा प्रबंधक (सीओ एण्डर सी सी ) श्री बिश्वटजीत पट्टनायक ने अपने संबोधन में विभागों से आग्रह किया कि वे सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए विचारों को उत्पन्न करने हेतु ह्यसुरक्षाह्ण पर आधारित सृजनी मेलों का आयोजन करें,बैठक में संयंत्र में सुरक्षा जाल को मजबूत करने से संबंधित विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।  स्टील मेल्टिंग शॉप-2, विद्युत वितरण और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के डी एस ओ  ने अपने-अपने विभागों में किए जा रहे सुरक्षा परिदृश्य और विभिन्न सुरक्षा पहलों पर प्रस्तुतियाँ दीं।  उप महा प्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा, अग्नि एवं पर्यावरण) श्री सुब्रत आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *