Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मान्यता चुनाव में भिलाई स्टील प्लांट में जीत पर आरएसएस ने मनाया जश्न

1 min read
RSS celebrates celebration of victory in Bhilai Steel Plant

राउरकेला। सेल द्वारा संचालित भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता यूनियन चुनाव में इंटक ने जीत हासिल करने से इंटक संबद्ध राउरकेला श्रमिक संघ की ओर से शनिवार की शाम जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर आतिशबाजी कर लड्डू बांटा गया।

RSS celebrates celebration of victory in Bhilai Steel Plant

जश्न में संघ व इंटक से जुड़े नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।इनमें राउरकेला श्रमिक संघ की अध्यक्ष डीएस पाणिकर, महासचिव प्रशांत बेहरा, निहार दास, दिलीप महापात्र, निहार सामल, कैलाश साहु, शुकदेव बाग, अक्षय जेना, महीपाल बाग, सरोज मिश्र, सौम्यकांत धल, रमाकांत परिडा, बीके शेखरदेव, देवाशीष जेना, प्रताप पंडा, अभिमन्यु राउत शामिल थे, भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता यूनियन चुनाव शुक्रवार को हुआ था। इसमें इंटर ने 4447 वोट लेकर जीत दर्ज की है, जबकि 3840 वोट लेकर सीटू दूसरे नंबर पर रही। वहीं बीएमएस ने 1879, बीडब्ल्यूयू ने 1370, एचएमएस ने 472 वोट हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *