Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद विकासखंड ग्राम पंचायत पोटिया आश्रित ग्राम अमेठी में मनरेगा का काम नहीं चलने पर ग्रामीण को रोजगार नहीं

गरियाबंद विकासखंड ग्राम पंचायत पोटिया आश्रित ग्राम अमेठी में मनरेगा का काम नहीं चलने पर ग्रामीण को रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है और ग्राम अमेठी में वर्तमान काल तक नल जल योजना भी नहीं लगी कोई है।

गरियाबंद जिला के विकासखंड ग्राम पंचायत पोटिया आश्रित ग्राम अमेठी लगभग 150 महिला एवं पुरुष नल जल योजना पानी टंकी मनरेगा रोजगार गारंटी कार्यक्रम में उपलब्ध नहीं है। जिसमें ग्राम में रुके हुए कार्य को करवाने के लिए योग ग्राम के विकास के लिए अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस नेत सफीक खान से ग्रामवासी तत्वधान मुलाकात किए और तत्कालीन माननीय सफीक खान जी को ग्रामवासी अपने ग्राम की समस्या से अवगत कराऐ।

अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कांग्रेसी नेता सफीक खान ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए पी एच ई जिला अधिकारी पी एस कलाम से मिलकर नल जल योजना के तहत कार्य प्रारंभ की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सफीक खान जी और पीएचई विभाग पी एस कलाम द्वारा संयुक्त घोषणा की।

साथ में जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्रीमती शीतल बंसल पि ई ओ अधिकारी रीना, धुर्वे और ग्राम पंचायत पोटिया सचिव गीतेश टेकाम और ग्राम पंचायत रोजगार सहायक मनरेगा चालू करवाने के तत्कालीन निर्देशित किए। गौरतलब है कि दिनांक 1/2/2021/ दिन सोमवार को कार्य प्रारंभ करवाने की निर्देशित दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *