Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साध्वी प्रवल यशाजी का नगर आगमन

Sadhvi Praval Yashji's arrival

टिटिलागढ़ में चातुर्मास हेतु विराजमान रहेंगे
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ जैन तेरापंथ धर्म के आचार्य महाश्रमणजी की शिष्या साध्वी प्रवल यशाजी एवं उनके साथ साध्वी सौरभ यशाजी, साध्वी सुयश प्रभाजी का चातुर्मास हेतु टिटिलागढ़ के तेरापंंथ भववन में नगर परिक्रमा पश्चात पर्दापण हुआ है। पीछले महीने से साध्वी गण बलांगीर एवं कलाहांडी जिला के अनेकों नगरों में पदयात्रा द्वारा विराजमान रहेंगें। टिटिलागढ़ नगर आगमन पर जैन अनुयायी धर्म के श्रद्धालु एक शोभा यात्रा में साध्वी गणों का अभिनंदन करते हुए जैन भवन में आगमन हुआ। जैन भवन में टिटिलागढ़ तेरापंंथ सभा के अध्यक्ष अमरसिंह जैन, तेरापंंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती उमा जैन एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष ने साध्वीगणों का स्वागत किया। टिटिलागढ़ तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरसिंह जैन की अध्यक्षता में उपरोक्त सभा आयोजित किया गया। उपरोक्त सभा में ओड़िशा प्रांतीय तेरापंथ सभा अध्यक्ष छत्रपाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

Sadhvi Praval Yashji's arrival

सभा में सम्मानित अतिथि तेरापंंथ सभा के प्रांतीय सचिव विनोद जैन, तेरापंंथ प्रदेश प्रभारी तुलसीराम जैन, आंचलिक प्रभारी कैशव जैन, विशाखापटनम निवासी बाबूलाल भंसाली, सुरत निवासी राजेन्द्र भंसाली, सुरेन्द्र भंसाली, गोहारी निवावसी संजय वछावत मंचासीन थे। तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष गोविंद जैन ने मंच का संचालन किया। उपरोकत सभा में टिटिलागढ़ तेरापंथी सभा अध्यक्ष अमरसिंह जैन, सचिव मनोज जैन, कांटाबांजी तेरापंंथ सभा अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सचिव संजय जैन महिला मंडल, कन्या भिक्षु मंडल, सिंंधिकेला तेरापंंथ सभा अध्यक्ष सुनिल जैन, महिला मंडल, कन्या भिक्षु मंडल, केसिंगा युवक परिषद सचिव राहुल जैन, बंगोमुंडा महिला मंडल के नीलम जैन, टिटिलागढ़ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष डॉ। धनश्याम जैन, केसिंगा महिला सचिव ममता जैन आदि उपस्थित रहकर साध्वी गणों का भव्य स्वागत किया। उपरोक्त अभिनंदन एवं स्वागत सभा में तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष नवीन जैन, अन्य सदस्य प्रेमचंद जैन, तिलक चंद जैन, संगीत जैन, सीए आनंद जैन, पद्मसेन जैन, नरेश जैन एवं नगर अगर के अनेकों तेरापंथी श्रद्धालुओं ने सहयोग कर कार्य को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *