साध्वी प्रवलयशा जी ठाणा 3 का कांटाबांजी प्रवास
कांटाबांजी। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रवलयशा जी ठाणा 3 के टिटिलागढ सफल चातुर्मास के संपन्न होने के बाद वे क्षेत्र के दूसरे कस्बों सिन्धीकेला, बंंगोमुंडा आदि से होते हुए कांटाबांजी प्रवास करेंगी।
कांटाबांजी श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री सुमित जैन ने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर शुक्रवार सुबह उनके निवास स्थल पर, दोपहर को ओडीसा सभा के सहमंत्री अजय जैन (कुंदन लाल जैन) के निवास स्थल पर प्रवास करेंगी। 30 नवम्बर शनिवार को वे तेरापंथ भवन में प्रवेश करेंगी। दिनांक 4 दिसम्बर बुधवार का प्रवास महावीर रेसीडेन्सी मे कर वे 5 दिसम्बर 2019 गुरुवार को महावीर रेसीडेन्सी से हरिशंकर रोड (लाठौर) होते हुये रायपुर की तरफ विहार करेंगी। शहर के श्रद्धालुओं ने टिटिलागढ़ जाकर उनके दर्शन किये एव आशीर्वाद लाभ किया।