Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साध्वी प्रवलयशा जी ठाणा 3 का कांटाबांजी प्रवास

Sadhvi Pravalayasha ji Thana's thornbank stay

कांटाबांजी। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रवलयशा जी ठाणा 3 के टिटिलागढ सफल चातुर्मास के संपन्न होने के बाद वे क्षेत्र के दूसरे कस्बों सिन्धीकेला, बंंगोमुंडा आदि से होते हुए कांटाबांजी प्रवास करेंगी।

Sadhvi Pravalayasha ji Thana's thornbank stay

कांटाबांजी श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री सुमित जैन ने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर शुक्रवार सुबह  उनके निवास स्थल पर, दोपहर को ओडीसा सभा के सहमंत्री अजय जैन (कुंदन लाल जैन) के निवास स्थल पर प्रवास करेंगी। 30 नवम्बर शनिवार को वे  तेरापंथ भवन में प्रवेश करेंगी। दिनांक 4 दिसम्बर बुधवार का प्रवास महावीर रेसीडेन्सी मे कर वे 5 दिसम्बर 2019 गुरुवार को महावीर रेसीडेन्सी से हरिशंकर रोड (लाठौर) होते हुये रायपुर की तरफ विहार करेंगी। शहर के श्रद्धालुओं ने टिटिलागढ़ जाकर उनके दर्शन किये एव आशीर्वाद लाभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *