साध्वश्री ऋतंभराजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम में चर्चा
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ स्थानीय श्री दादीजी मंदिर के स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यक्रम हेतु चेयरमेन (एनआरआई) सुसील सराफ की अध्यक्षता में प्रस्तुति बैठक की गई। इस बैठक में मंचपर सुशील सराफ, वृंदावन धाम से आयी वात्सल्य संस्थान की मुख्य साध्वीजी की सुशीष्या श्री सत्यप्रियाजी, राजज्योति एवं ओमवैली स्कूल चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी लायन दीपक कुमार साहू, लायन प्रभास कुमार साहू एवं स्कूल की अध्यक्षा वकील राधेश्याम अग्रवाल मंचासीन थे। सर्व प्रथम साध्वश्री का सुशील सराफ, दीपक सहू, प्रभास साहू, राधेयश्याम अग्रवाल, लायन क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बिंदू साहू, श्रीदादीजी स्कूल की सचिव श्रीमती श्यामलता अग्रवाल ने क्रमश्: पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। तद्पश्चात नगर के अनेकों जानेमाने नागरिक एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। आगामी 16,17 एवंं 18 दिसंबर को साध्वी श्रीऋतंभराजी का तीन दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय गोविंद बाटिका परिसर में होने का रूपरेखा तैयार किया गया है।
साध्वीजी ने वात्सल्य ग्राम में गौसेवा एवं बच्चों के लिए पढ़ाई एवं छात्रावास में रहकर अपना जीवन सुदारने के विषय मेंं जानकारी दी। साध्वी ने उपस्थित जनों को दादी माँ का कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य रूप से करने की अपील की। अंचल के आसपास के निवासी आध्यात्मीक लाभ ले सकें । दादी माँ रामकथा एवं होली का पर्व धूमधाम से मनाएगी। उक्त कार्यक्रम के मुख्य यजमान लायन प्रभास साहू एवं उनकी सहधर्मिणी नायन श्रीमती बिंदू साहू ने सभी पूजापाठ में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर अनेकों व्यक्तियोों को अनेक कार्य करने हेतु भार प्रदान किया गया। जिसमें प्रचार प्रसार, आवास, भोजन व्यवस्था, बिजली ध्वनी, अन्य अनेकों कमेटियों का गठन किया गया। इस सबा में लायंस क्लस, व्यापारी संघ, मारवाड़ी युवामंच, महावीर धर्मशाला, जैन तेरापंथ भवन, मारवाड़ी महिला समिति, पत्रकार संघ, मारवाड़ी सम्मेलन, समाज कल्याण परिषद, अग्रवाल सभा, अग्रवाल सेवा समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, पूर्व नगरपाल शुभ्रांशु दास एवं सभी संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा सैकड़ों जानेमाने नागरिक सभा में उपस्थित थे।