नाथ संप्रदाय के साधु पूरननाथ ने किया सुरभि गौशाला का दौरा
कांटाबांजी। देश के प्रमुख नाथ संप्रदाय के साधु पूरननाथ ने बिच्छूबहाली स्थित सुरभि शोध संस्थान सुरभि गौशाला का दौरा किया। वे वहां के सुरम्य वातावरण से अत्यंत प्रभावित दिखे। उन्होंने गौ माताओं के देखभाल और अन्य व्यवस्थाओं पर अत्यंत खुशी जताई तथा गहरा सन्तोष जताया। गौशाला परिसर स्थित संत भवन की भी उन्होंने तारीफ की।साथ ही उन्होंने परिसर स्थित गोपालजी मन्दिर में पूजाचर्ना भी की।
उन्होंने बताया कि हरियाणा स्थित गांव भूषाण जिला भिवानी स्थित उनके डेरे में भी 600 गायों की गौशाला का प्रबंध है। सुरभि गौशाला से लौटने के बाद वे आलीशान स्थित सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल के निवास स्थान पर भक्तों से मुलाकात की और आशीर्वचन कहे। इस सत्संग में राजेश अग्रवाल, पवन शर्मा, अजीत जैन,सुरभी गौशाला के अध्यक्ष प्रवीण आर्य,बिट्टू शर्मा, टिटलागढ़ से राजेश अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल और मुकेश खेतान और पंडित गोपाल पारीक उपस्थित रहे। सत्संग के बाद वे अपने शिष्यों के साथ टिटिलागढ़ रवाना हो गए।