Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेल ने की चन्द्रयान -दो के लिए स्पेशल क्वालिटी स्टील की आपूर्ति

1 min read
Sail's moon - special quality steel supply for two

राउरकेला। स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के चंद्रयान मिशन – 2 के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की अपने सेलम स्टील प्लांट से आपूर्ति की है। सेल द्वारा आपूर्ति की गई स्पेशल क्वालिटी स्टील शीट का इस्तेमाल चंद्रयान -2 के क्रायोजेनिक इंजन (सीई-20) में किया गया है, जो इसके स्पेसिफिकेशन को पूरा करने, सर्फेस के फिनिश को बेहतर रखने और मानकों के हिसाब से बनाने में उपयोगी रहा है।

Sail's moon - special quality steel supply for two

पहले की ही तरह सेल ने इस बार भी देश के प्रतिष्ठित और स्वदेशी स्पेस मिशन के लिए स्पेशल क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करके इसरो के साथ देश निर्माण की दिशा में अपनी भागीदारी को और मजबूत किया है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की पहल की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, सेल ने इसरो के साथ मिलकर क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रूसी ग्रेड 1218-321 आॅस्टेनेटिक स्टैबलाइज्ड स्टेनलेस स्टील को स्वदेशी तौर पर बनाया है। इसी सफलता के साथ सेल आने वाले समय में स्पेस लांच व्हिकल में उपयोग किए जाने वाले अन्य और भी तरह के एयरोस्पेस ग्रेड स्टेनलेस स्टील के विकास और उत्पादन को लेकर आशान्वित है। इस पहल की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और सेल-सेलम स्टील प्लांट टीम ने मिलकर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *