Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डांसिंग के रंगों से संपन्न हुआ संचार फेस्ट-2020

1 min read
Sanchar Fest -2020 concluded with the colors of dancing

प्रतिभागियों ने भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं से परे बेहतरीन नृत्य संगीत की प्रस्तुति से जीता दिल

रायपुर। संगीत व नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव संचार फेस्ट-2020का समापन शनिवार को हुआ। छ दिन तक चले इस आयोजन में विश्वविद्यालय व संबद्ध कालेजों के छात्र-छात्राओं ने अकादमिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि स्पर्धाओं में उत्साह से भाग लिया। शनिवार को संचार फेस्ट के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक, परंपरिक वेशभूषा आदि की प्रस्तुति से ये सिद्ध कर दिया कि संगीत की न कोई सीमा होती है न भाषा की बाध्यता। कहीं लावनी की प्रस्तुति में मराठी रंग दिखा तो हमर पारा तुहर पारा गीत से छत्तीसगढ़ी संगीत की मिठास का अनुभव भी लोगों ने लिया। नृत्य स्पर्धाओं में भी रॉक, क्लासिकल और रीमिक्स गानों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं ने दीं। ग्रुप डांस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ी सांस्कृति परंपरा झलक दिखी । समापन समारोह में प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आप सब विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के दिनों में पहला दिन व वार्षिकोत्सव हमेशा यादों में रहता है। यह दिन आप लोगों का होता है जिसमें आप सबको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वहीं आप सब आने वाले समय में पत्रकार बनने जा रहे हो है आप लोगों को कहना चाहूंगा की पत्रकारिता में पैसा कम हो पर सम्मान बहुत मिलता है। आप लोगों बसीम बरेलवी की कुछ पंक्ति कहना चाहता हुं कौन सी बात कहाँ, कैसे कहीं जाती है ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। आप सबको अपनी बात कहने की कला को आने वाले समय, अवसर, स्थान पर कहने सीखना होगा। साथ सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

कुलसचिव डा. आनंद शंकर बहादुर ने विभिन्न स्पर्धाओं में जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।संचार फेस्ट के संयोजक डॉ. शाहिद अली ने फेस्ट को सफल बनाने के लिए सभी छात्र-छात्रों के साथ ही संचार की टीम रूखसार परवीन, अभिषेक गोस्वामी, विनोद सावंत, रीतू लता तारक, भारती गजपाल, शशांक शुक्ला, जुलियट मोटवानी और कर्मचारी शेखर सिवाहरे को बधाई दी। इसी तरह फेस्ट को प्रत्येक वर्ष नये अंदाज में आयोजित किए जाने की बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *