Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कन्या हाईस्कूल मैनपुर में शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत गाए

Sang welcome songs in honor of teachers

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में आज 5 सितम्बर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

Sang welcome songs in honor of teachers

मैनपुर शासकीय कन्या हाई स्कूल में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आसपास ग्रामों के ग्रामीण वरिष्ठ नागरिक शिक्षक शिक्षिका, शामिल हूए। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक आर के धु्रव एवं प्रभारी प्राचार्य अनीश फातीमा, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव, कंचन बाला रामटेके, सीमा ठाकुर, दिप्ती गंजीर ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र की पूजा अचर्ना दीप प्रज्जलन कर किया। छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत गाए और शिक्षकों अपने गुरूजनों को साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हूए मुख्य अतिथि श्री धु्रव ने शिक्षक दिवस के महत्व को समझाते हूए कहा गुरू का स्थान सवोपरी है। हमेशा अपने गुरूओ को सम्मान देना चाहिए हमें कभी भी अपने शिक्षको को नहीं भुलना चाहिए।

Sang welcome songs in honor of teachers

उन्होंने ने आगे कहा कि माता पिता हमें प्यार और हमारा अच्छे से देखभाल करते हैं, लेकिन शिक्षक हमे सफलता की राह पर भेजने की हर संभव प्रयास करते हैं। आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण धु्रव ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से शिक्षकों और गुरूओं का सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा। क्योंकि समाज राष्ट्र को सही दिशा देने वाला सिर्फ शिक्षक ही है। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्रओं ने अपने हाथों से बनाये गुलदस्ता उपहार भेंटकर शिक्षकों का सम्मान किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुन्दर ठाकुर, महेश बाम्बोड़े, शांति ठाकुर, सीफा सोलंकी, पायल पटेल, आक्सा परवीन, सोनाक्षी, खुशबु ठाकुर, दामिनी पटेलए प्रेरणा पटेल, प्रिया राजपुत, अंजली बाम्बोड़े, सीता नेगी, देव्यानी साहू, लीलाक्षी सोनी, बुसरा बानो, तयबा बानो, तोमेश्वरी, मनीषा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं आसपास ग्राम के ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा लीलाक्षी सोनी एवं अक्सा परवीन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *