Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अल्ट्राटेक सिमेंट कारखाना द्वारा सैनिटाइजर कार्यक्रम

Sanitizer by Ultratech Cement Factory

अल्ट्राटेक अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं का ध्यान 24 घंटे रखा जा रहा है.

बागडिही. झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक अर्डा पंचायत के धुतरा में स्थित अल्ट्राटेक सिमेंट कारखाना (जेसीडब्लु) के द्वारा सेनीटाइजेसन कार्य किया गया गया. कोविड 19 की रोकथाम की दिशा में कारखाना के निकटस्थ गावों धुतरा ,अर्डा सिआलरमा व चम्पापाडा में दिवारों, सडकों पर सेनेटेरिज ब्लीचिंग कार्य करते हुए कोविड 19 के खिलाफ मिल का पत्थर साबित हो रहा है . अल्ट्राटेक सिमेंट कारखाना के द्वारा दिनांक 03 /04 /2020 को जिले भर में कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिए झारसुगुडा जिला मुख्यालय अस्पताल में 5 हजार 100 सौ हैंड सैनिटाइजर वितरण किया गया है. रोजाना 60 ड्राइवर व हेल्परों जो कि अपने घर नहीं जा सके उन्हें भोजन दिया जाता है. कारखाना अंचल के धुतरा, अर्डा, सिआलरमा, चम्पापाडा के लोगों को हैंड सैनिटाइजर व नोज मास्क वितरित कार्यक्रम जारी रखा है. अल्ट्राटेक अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं का ध्यान 24 घंटे रखा जा रहा है.
सरकारी अधिसूचना के अनुसार सिमेन्ट कारखाना बन्द हैं. श्रमिकों को लक डाउन समय के लिए भुगतान कर दिया गया है. इस अवसर पर अल्ट्राटेक युनिट हेड श्री देवी प्रसाद भृटि के सहयोग से एच आर हेड आशिष पाल व एच आर टीम के द्वारा सैनिटाइजर कार्यक्रम किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *