संजय निषाद व जयप्रकाश निषाद ने मुख्यमंत्री का कान भर नहीं लगवाने दिया फूलन देवी की प्रतिमाएं
1 min read- चंद्रशेखर प्रसाद, लखनऊ
- “वीआईपी के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा”
लखनऊ,01 अगस्त।विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी द्वारा फूलन देवी की 20वीं पुण्यतिथि पर 13 मण्डल के 18 स्थानों पर फूलन देवी की 18-18 फ़ीट की प्रतिमाएं स्थापित कराने का निर्णय लिया गया था।जिसे मुख्यमंत्री ने पुलिस,पीएसी बल द्वारा प्रतिमाओं को जब्त करा लिया गया।वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने मुख्यमंत्री का कान भर फूलन देवी की प्रतिमाएं स्थापित करवाने से रोकवा दिया।ये दोनों नेता ज़मीरहीन व निजस्वार्थ के लिए काम करने वाले स्वार्थी है।इनका सामाजिक सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है।अपना भला भला जगमाहीं वाला इनका चरित्र है।
निषाद ने 17 मण्डल का मण्डलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दिया है। नरेन्द्र कश्यप को अलीगढ़, डॉ. हरिभान उर्फ हरीश राजपूत को आगरा,इं. अरबिंद कुमार मझवार को वाराणसी, आनन्द केवट को विंध्याचल(मिर्जापुर),एस डी बिन्द को प्रयागराज,मुकेश निषाद को चित्रकूट, झगड़ू राम निषाद को अयोध्या,ज्ञानचंद सोनी को देवीपाटन, अनिल कुमार निषाद को लखनऊ, मानिक चन्द साहनी को आजमगढ़,कन्हैया लाल निषाद, राकेश कश्यप को बरेली, मनोज निषाद को झांसी,सनोज कुमार निषाद को कानपुर,संजय कश्यप को मेरठ,राम अचल साहनी,महिपाल कश्यप को मुरादाबाद मण्डल का मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।