Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

IPL 2022 क्रिकेट सट्टा पर सांकरा पुलिस की कार्रवाई

1 min read
  • जिला-महासमुंद, थाना साँकरा पुलिस की कार्यवाही
  • चेन्नई सुपर किंग व पंजाब के मध्य हुये क्रिकेट में लगा रहे थे दाव
  • अलग अलग 02प्रकण में 2 ब्यक्ति गिरफ्तार
  • 61000 का सट्टा पट्टी व 6950 रुपये नगदी रकम व मोबाईल बरामद
  • शिखा दास, महासमुंद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में दिनाँक 03/04/2022 को मुखबिर सूचना पर अपना होटल के सामने सांकरा से (1)परसराम यादव पिता पीताम्बर यादव 42 साल साकिन बस स्टैण्ड सांकरा थाना सांकरा के कब्जे से2230 रुपये नगदी रकम ,28000 का सट्टा पट्टी, व 3000 करीबन का एक मोबाईल बरामद।

भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे से हीराराम चौहान पिता पुरन चौहान उम्र35 वर्ष साकिन भैरवपुर थाना सांकरा के कब्जे से 4720 रुपये नगदी रकम, 33000 रुपये का सट्टा- पट्टी, 5000 रुपये का मोबाईल बरामद।
उपरोक्त दोनों ब्यक्ति चैन्नई सुपर किंग व पंजाब के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच में रुपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा नामक जुआ खेलते पाये जाने पर थाना सांकरा में धारा 04(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही
थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक वीणा यादव के मार्गदर्शन पर सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार साहू, प्रधान आरक्षक योगेश मिश्रा ,आरक्षक हृदयानंद कंवर, रमाकांत साहू, दिलीप पटेल, अनिल खाण्डे आदि थाना सांकरा स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...