सरायपाली पुलिस ने 30 लाख का चोरी का कबाड़ व ट्रक किया जब्त
1 min readShikha Das, Mahasamund
श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार एवं श्रीमान मेघा टेम्बुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के निर्देशानुसार एवं श्रीमान विकास पाटले SDOP सरायपाली के मार्गदर्शन में दिनांक 28/07/2020 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक CG 04 MS 8392 एवं ट्रक क्रमांक MH 49 AT 0624 में कबाडी सामान भरकर NH 53 में उडिसा तरफ से रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय के आदेशानुसार हम0 स्टाफ प्र0आर0 206 आर0 256 एवं गवाहो के कुटेला ओवर ब्रिज के पास NH 53 में नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक CG 04 MS 8392 का चालक अपना नाम मो0 युसुफ पिता मलोट खान वार्ड नंबर 16 सिवनी जिला सिवनी(म0प्र0) एवं ट्रक क्रमांक MH 49 AT 0624 का चालक अपना नाम राजा बघेल पिता दिनेश बघेल उम्र 21 वर्ष सा0 डिगोरी थाना बंदोल जिला सिवनी(म्र0प्र0) का निवासी बताये तथा ट्रक अंदर कबाडी सामान वाहनो के पार्टस, लोहा, टीना आदि होना बताये। जिनको कबाडी सामान परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने कहा गया। जो लिखित में कोई कागजात नहीं होना बताये।
चोरी का सामान होने की माकूल संदेह होने से माल का धर्मकांटा से तौल कराया गया। ट्रक क्रमांक CG 04 MS 8392 ट्रक सहित 33060 कि0ग्राम एवं ट्रक क्रमांक MH 49 AT 0624 ट्रक संहित 32940 कि0ग्राम वजन हुआ। ट्रक एवं कबाडी समान कुल कीमती 30 लाख रूपये करीबन को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 41(1+4) जा0फौ0/379,34 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर0 कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।