सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.मुंगेली में आशीर्वाद समारोह सम्पन्न..
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेक विहार परिसर मुंगेली में आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि महावीर जैन संचालक राईस मील, मुंगेली, अध्यक्ष कु. निवेदिता मिश्रा सहायक आबकारी निरीक्षक कवर्धा, प्रकाश लोढ़ा, अध्यक्ष विवेकानंद बाल कल्याण समिति मुंगेली, विश्वा सिंह राजपूत पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली, मुकेश उपाध्याय, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथियों के सम्मान में बहिन मेधारानी द्विवेदी, भव्या पाण्डेय एवं आर्शी ताम्रकार के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य चन्द्रभान तिवारी द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया।समिति के अध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा के द्वारा अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल से किया गया।भैया हर्ष देवांगन, टीकेश वैष्णव एवं बहिन मानसी पटेल के द्वारा विद्यालय के अध्ययन अनुभवों को सबके समक्ष रखा।मुख्य अतिथि महावीर जैन ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए, बताया कि स.शि.म. में अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दिये जाते हैं तथा सभी बच्चों को एकाग्र होकर एवं समय का समायोजन ध्यान में रखते हुए, पढ़ाई कराया जाता है। जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। किसी भी विषय में ज्ञान प्राप्त होने के बाद उसे औरों में बाटने से सदजीवन सार्थक होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कु. निवेदिता मिश्रा ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि, भयमुक्त होकर धैर्यपूर्वक अध्ययन करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। माता-पिता एवं गुरू का आशीर्वाद छात्रों के आत्मबल को बढ़ाता है। सरस्वती शिशु मंदिर में प्राप्त संस्कार सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। यहॉ ध्यान, योग, संगीत, स्पोकन इंग्लिश के माध्यम से भैया/बहिनों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रकाश लोढ़ा अध्यक्ष विवेकानंद बाल कल्याण समिति मुंगेली ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, कक्षा 10 वीं एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को शुभकामनाए व्यक्त किया और कहा कि, दृढ़ संकल्प और सकारात्मक विचार व्यक्ति को सफलता के शिखर तक पहुंचाता है। उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर उनके श्रेष्ठ परिणाम और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
विवेकानंद बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भैया/बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना किये। कार्यक्रम का सफल संचालन नरेन्द्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य स.शि.म. मुंगेली के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे एवं सभी का विशेष सहयोग रहा।