Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

thenewdunia.com की खबर का त्वरित असर: सरगांव प्रभारी मनीष नागर के महिला आरक्षक एफआईआर पर DGP ने IG को दिए जाँच के निर्देश…


मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,मुंगेली ज़िले के सरगांव पुलिस थाना प्रभारी मनीष नागर के विरुद्ध ‘अपहरण करने, फर्जी केस में फँसाने और अपने कक्ष में बदनीयति दिखाने के आरोप को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक दूर्गेश माधव अवस्थी ने मामले में जाँच के निर्देश दिए हैं। जाँच IG बिलासपुर के निर्देशन में होगी।जाँच तक एफआईआर पर कार्यवाही नहीं होगी।

19 जनवरी को thenewdunia.com ने खबर को प्रमुखता से उठायी थी।

बता दें रायपुर की महिला आरक्षक ने आरोप लगाया था कि,वह जब पुजारी पार्क में युवा महोत्सव के लिए सुरक्षा ड्यूटी में थी तब उसे सरगांव टीआई मनीष नागर बलपूर्वक यह कहते हुए ले गए कि उसके विरुद्ध FIR दर्ज है। थाने में कथित रुप से थाना प्रभारी ने नारी सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले बदनीयति से भरे शब्द महिला आरक्षक को बोले गए। महिला आरक्षक का दावा है कि जिस लूट के मामले को दर्ज किया गया और उसकी गिरफ़्तारी की गई थी, वह फ़र्ज़ी है, FIR में जिस घटना दिनांक का उल्लेख है वह उस दिन रायपुर में ड्यूटी पर थी।

महिला आरक्षक और उसकी माँ ने देर शाम इस मसले को लेकर DGP को शिकायत दी, जिसके बाद DGP डीएम अवस्थी ने तत्काल दूरभाष पर IG बिलासपुर को प्रकरण की जाँच कराने के निर्देश दिए।

DGP डी एम अवस्थी ने कहा-

“मामले की शिकायत मुझ तक पहुँची है, मैने IG बिलासपुर को जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जाँच मुँगेली पुलिस नहीं करेगी। जाँच के होते तक FIR पर कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं की जाएगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *