Recent Posts

February 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरपंच नंद कुमार निषाद ने किया ध्वजारोहण

26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डुमरपाली सरपंच एवम सरपंच संघ बागबाहरा के महासचिव नंद कुमार निषाद ने प्राथमिक शाला व पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया।

कोरोना वायरस के चलते सासन के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार को बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया गया।

कार्यक्रम में उपसरपंच लेख राम खड़िया पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचू राम पटेल, श्रीमती फेकन दीवान, चमेली निर्मलकर, लक्ष्मी शर्मा, उर्मिला साहिश, चित्रेखा मारकंडे, जमुना दीवान, नीलम निर्मलकर, के साथ साथ ग्राम विकाश समिति अध्यक्ष पन्ना लाल निर्मलकर, वन समिति अध्यक्ष बलद दीवान,श्रीमती कल्पना सिन्हा, बलदाऊ दीवान, खुबलाल पटेल, रामजी सिन्हा, एवन चक्रधारी, तेजराम सिन्हा, रामजी निषाद, राजेश निर्मलकर, डोगेशर शर्मा के साथ साथ ग्राम के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *