Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरपंच संघ ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीस यादव और अंकित बागबाहरा का किया धन्यवाद

1 min read

बागबाहरा। सरपंच संघ बागबाहरा के अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, महासचिव नंद कुमार निषाद ने सरपंच संघ की ओर से माननीय संसदीय सचिव द्वारिकाधीस यादव व अंकित बागबाहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया। कोविड19 महामारी रोकथाम हेतु क्वारेंटाइन सेटर में 15 वे वित्त व मूलभूत की राशि खर्च करने की कोई लिखित आदेश नहीं होने से खर्च करने में हो रही समस्या को सरपंचों ने संगठन में बात रखी जिस समस्या को ले कर माननीय मुख्यमंत्री, संसदीय सचिव, पंचायत मंत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, व अंकित बागबाहरा को ज्ञापन दिया गया। जिसमें संसदीय सचिव द्वारिकाधीस यादव जी की पहल से लिखित आदेश ग्राम पंचायत को 15वें वित्त के खर्च करने हेतु लिखित आदेश दिया गया।

25 अप्रेल को सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर ने कोविड- 19 महामारी के रोकथाम हेतू पंचायत स्तर में क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित कर 9 बिंदु पर सासन द्वारा आदेश जारी किए है, जिसमें 15 वे वृती की राशि खर्च करने की लिखित आदेश बाबत ज्ञापन सौंपा। कोविड-19 महामारी रोकथाम हेतु कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम पत्र क्रमांक /पंगाविवी/ कोविड-19 / 2021/1608 अटल नगर दिनांक 9/4/2021 के आदेश पर ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित कर 9 बिंदु पर आदेश जारी किए हैं, जिसमे 15वे वित्त की राशि व मूलभूत राशि को खर्च करने की आदेश किया गया है, लेकिन सासन के आदेश में जनपद व जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को कोई लिखित आदेश आज दिनांक तक नहीं दिया गया है।

जिससे सभी ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव 15वे वित्त राशि खर्च करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। चुकी पूर्व के लाक डाउन के दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में किए गए खर्च का कुछ ग्राम पंचायत के आज दिनांक तक भी बिल भुगतान नहीं हो पाया है। कोविड- 19 महामारी रोकथाम के दिशा निर्देश में 9 कालम की है जिसमें यह स्पस्ट नहीं है कि प्रति मजदूर को प्रति दिन कितना सूखा राशन, साबुन, सेनेट्रैज देना होगा, जिसका किसी भी प्रकार का मीनू नहीं है, जो कि हम ग्राम पंचायत के लिए एक बड़ी समस्या है। कुछ कुछ ग्राम पंचायत हजार पांच सौ की संख्या में मजुदर पलायन है, जिसकी उक्त आदेश के पालन में 15वे वृत्त व मूलभूत की राशि भी कम पड़ सकती है। और पंचायत की पूरी राशि पलायन मजदूरों पर खर्च की जाएगी तो ग्राम की मूलभूत कार्य के लिए सासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाये कि पंचायत को बिना राशि के पंचायत की मूलभूत जरूरी कार्य को कैसे किया जाएगा। कोविड19 महामारी के रोकथाम हेतू पंचायत स्तर में क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित पलायन मजदूर की खान पान वेवस्था के मीनू के साथ लिखित आदेश जारी करे जिस पर आदेश जारी की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *