ग्राम के विकास में सरपंचों की महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर प्रभात मलिक
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने मैनपुर में सरपंचो की लिया बैठक
मैनपुर। गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शनिवार को जनपद पंचायत मैनपुर सभाकक्ष में विकासखण्ड मैनपुर के सभी ग्राम पंचायतो के सरपंचो की बैठक लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, एसडीएम हितेश पिस्दा, एसडीओपी पुलिस अनुज गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, वन विभाग के उप वनमंडलाधिकारी राजेन्द्र सोरी एवं स्थानीय अधिकारी व ग्राम पंचायतो के सभी सरपंच उपस्थित थे।
गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने विकासखण्ड भर से पहुंचे सभी सरपंचो से उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो और विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी लिया साथ ही जिन ग्राम पंचायतो में जो भी समस्याएं है उसे खुलकर रखने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा हमें सबसे ज्यादा ध्यान नवनिहाल बच्चो पर देना है ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी है साथ ही ग्राम पंचायतो में जो भी निर्माण कार्य अधुरे पड़े हुए है उसकी जानकारी लेते हुए हर हाल में सभी निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने को कहां है। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना गौठान निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए इसका ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने और गौठानो को पारंपरिक बनाने को कहा है साथ ही सभी स्कूलो में 95 प्रतिशत बच्चो की उपस्थित सुनिश्चित करने साथ ही सभी स्कूलो में शौचालय, किचन शेड, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है। सभी ग्रामीणो का राशन कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने, जाति प्रमाण पत्र, हैंडपंप सुधार कार्य, वन पट्टा का पंजीयन करवाने, श्रमकार्ड बनवाने, सभी बच्चो के जाति प्रमाण पत्र बनवाने और गांव के मूलभूत समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के साथ ही गांव में बच्चो के लिए खेल मैदान व खेल को बढ़ावा देने उन्हे खेल सामाग्री उपलब्ध कराने की बात कही है।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहां गांव के विकास में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है सरपंच गांव के विकास में अपनी भूमिका को समझे ग्रामसभा व ग्राम पंचायत की अन्य बैठको में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा पंचायत राज अधिनियम में ग्रामसभा का अधिक महत्व है पंचायत में उपलब्ध मूलभूत व अन्य मदो से मिलने वाले विकास राशियों का बेहतर उपयोग हो गांव में साफ -सफाई स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने को कलेक्टर ने कहा है। गरियाबंद कलेक्टर को बैठक के दौरान मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से पहुंचे सरपंचो ने खुलकर अपने ग्राम पंचायतो की समस्या से अवगत कराया साथ ही कई ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यो में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने मनरेंगा योजना के तहत भुगतान कार्य को तत्काल करने, मजदूरी भुगतान को प्राथमिकता देने, मनरेंगा योजना आंगनबाड़ी भवन मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है साथ ही सभी ग्राम पंचायतो से विभिन्न विकास कार्यो के लिए मनरेंगा योजना के तहत प्रस्ताव देने कहां है और सभी ग्राम पंचायतो में पेंशन भुगतान प्रतिमाह करने को कहा है इसके अलावा सरपंचो ने कई समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया है।
बैठक में प्रमुख रूप से एडिशनल सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर श्री नागवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, जिलेन्द्र नेगी, दुलियाबाई ध्रुव, सेवन पुजारी, खेलन दीवान, श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, हरचंद ध्रुव, दुलेश्वरी नागेश, धनमोती सोरी, अंजुलता नागेश, सहदेव सांडे, मिथुला बाई नेताम, परमेश्व्र नेताम, पुस्तम सिंह, रमुला मरकाम, कृष्णकुमार नेताम, भानबाई नेताम, कलाबाई नेताम, सखाराम मरकाम, सुखराम मरकाम, सुनील मरकाम, अजय नेताम, कृष्णाबाई मरकाम, बेलमती मांझी, एवं राष्ट्रीय अजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी हेमंत तिर्की, चंद्रकिशोर नागेश, खेमराज साहू, सहित बड़ी संख्या में सरपंचगण उपस्थित थे।