चैम्बर की पहल पर व्यापक संशोधन से जनउपयोगी बनी सर्वक्षमा योजना : गर्ग
चैम्बर ने नगर विधायक व सरकार के प्रति जताया आभार
राउरकेला। व्यापक संशोधन के साथ राज्य सरकार ने अवैध निर्माण को वैधता प्रदान करने वाली सर्वक्षमा योजना पर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दी और रियल एस्टेट से लेकर अन्य निर्माण के क्षेत्र में जहां नियम कायदे का पालन नहीं हुआ उन्हें इस योजना के लागू होने से लाभ मिलेगा। इसके लिए नगर विधायक शारदा नायक व राज्य की नवीन सरकार की प्रसंशा करते हुए चेम्बर आॅफ कॉमर्स राउरकेला के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने संस्था के प्रति आभार जताया। शुक्रवार को चैम्बर भवन में चैम्बर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष विष्णु दयाल अग्रवाल, आलोक लोसलका, महासचिव राजेश गर्ग, प्रभात टिबरेवाल, रमेश अग्रवाल, कांतिलाल आदि ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए सर्वक्षमा योजना के संशोधन में चैंबर के योगदान का बखान करते हुए इसमें सहयोग करने सभी के प्रति आभार जताया।
चैबर भवन में श्री गर्ग ने बताया कि यह हर्ष का विषय है की राउरकेला चेम्बर आफ कामर्स ए।ड ई डस्ट्रीज के लगातार प्रयास से उडीसा सरकार द्वारा सर्वक्षमा योजना 2018 में लाई गई एजिसमें सर्वक्षमा में बहुत बड़े संसोधन की जरूरत लगी।
इसे देखते हुये आरसीसीआई, वर्ष 2018।19 के अध्यक्ष शुभ पटनायक जी द्वारा एक समिति का गठन कर मुझे उस समिति का चैयरमैन बनाया और सहसंयोजक श्री प्रभात टिबरेवाल जी को और मेरे सुझाव पर श्री रमेश अग्रवाल,बाह्मण्ी डैवलपर्स,संजय बंसल, कौशल, मोहित कयाल, गौरव बगडिया को समिति का सदस्य बनाया गया। समिति द्वारा लगातार बैठक कर बहुत से जानकार, आकिर्टेक्ट के साथ बैठक कर संसोधन हेतु एक पत्र सरकार को देने के लिए तैयार किया गया। सबसे पहले यह पत्र राउरकेला के आरडीए अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद नायक जी पूर्व मंत्री, वतर्मान विधायक जी को दिया गया। विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने प्लांनिग मेम्बर के साथ बैठकर चर्चा की और उन्हें भी यह अहसास हुआ कि इसमे संसोधन की आवश्यकता। उन्होंने हमें अश्वस्त किया और उसके बाद हमने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी, शहरी विकास मंत्री, शहरी विकास सचिव को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया और सभी ने इस विषय पर हमें इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और एक कमेटी गठित कर उन्हें इस पर सभी जानकार लोगो से बात कर निर्णय लेने के लिये कहा गया। राउरकेला से चेम्बर के संसोधन समिति के सदस्य श्री रमेश अग्रवाल जी से भुवनेश्वर के अधिकारी का संसोधन हेतु सुझाव लिया गया। भुवनेश्वर के दौरे पर जब हम थे हमारे प्रिय विधायक श्री शारदा प्रसाद नायक जी द्वारा विभागीय मंत्री श्री प्रताप जैना के और श्री कृष्ण कुमार के संज्ञान में सभी जानकारी दी और संसोधन करने के लिए पुन: अनुरोध किया। विधायक शारदा नायक द्वारा मानसून सत्र में इन सभी मुद्दों को विधानसभा में चर्चा की और वहां से संसोधन पारित किया गया। विधायक शारदा नायक और राउरकेला चेम्बरए संसोधन समिति के अथक प्रयास से आज यह सम्भव हो पाया है और बहुत बडी उपलब्धि प्राप्त हुई है।