Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सर्वसेन समाज गरियाबंद ने किया बेटे-बेटियों का सम्मान

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • शिक्षा के क्षेत्र में बढा़वा देने सेन समाज ने किया अनूठी पहल

गरियाबंद। सर्व सेन समाज जिला गरियाबंद द्वारा दर्रीपारा स्थित सेन भवन में जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था!जिसके मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल जी व विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभापति श्री संतोष सेन जी,तथा अध्यक्षता सर्वसेन समाज के जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र श्रीवास,एवं महिला विंग के जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सेन प्रमुखरूप से उपस्थित रहे!इस सम्मान समारोह में सर्वसेन समाज के ऐसे छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था,जिन्होंने अपने विद्यालय में पढा़ई करते हुए कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ पुरे समाज को गौरान्वित किया है।

सर्व सेन समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल एवं समाज प्रमुखों के गरिमामय उपस्थिति में मेडल और टाफी भेंटकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया गया!इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल जी को समाज के ओर से मांग पत्र सौपा गया!इस सामाजिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यअतिथि श्री अमितेश शुक्ल जी ने जिले के दर्रीपारा स्थित सर्वसेन समाज गरियाबंद के सामाजिक भवन में आहता निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा किया जिनका सर्वसेन समाज गरियाबंद ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।

इस मौके पर समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा उद्बोधन देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों व पार फिरका वाद को खत्म करने गहरा विचार मंथन किया गया!उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हीराधर सेन,जिला सचिव कवि टीकम चंद सेन दीवाकर,जिला कोषाध्यक्ष परमेश्वर सेन,संरक्षक भुवन लाल श्रीवास,चंद्रप्रकाश सेन,छूरा परिक्षेत्र से भवानी शंकर सेन,श्यामलाल सेन, अमलीपदर क्षेत्र से राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक गीतकार उमेश श्रीवास, उरमाल से गुन्धर कौशिक, ललित कौशिक,उदय श्रीवास,साजापाली क्षेत्र से रेवाराम सेन, हेमंत सेन,राधे सेन,पांडुका क्षेत्र से थानूराम सेन, लोकेश दत्त भार्गव, गरियाबंद से सरस सेन,जित्तू सेन, नोबेल सेन, अशोक सेन, तुलेष सेन,युगांत,मुकेश,राजू, नीलू, नीरज सेन, हेमंत सेन, खिलावन सेन,मैनपुर परिक्षेत्र से प्रेम लाल सेन,कछारपट्टी मैनपुर, 2 से पंचकोड सेन,देवलाल सेन, नेमिस सेन, गजेंद्र सेन, दीपक सेन,सनत सेन, भुखन सेन, कौशल सेन, यशवंत सेन, महिला विंग से विद्या सेन, नूतन श्रीवास, उमा श्रीवास, मैनपुर क्षेत्र से अध्यक्ष रीता सेन, सचिव गीता सेन, कोषाध्यक्ष पुर्णिमा सेन, सह सचिव धनेश्वरी सेन, लक्ष्मी सेन, आरती सेन,मीना सेन, कुंती सेन, चुम्मन सेन, तीजन सेन सुजाता श्रीवास, गीतांजलि सेन, सेलून संघ एशोसिएशन सहित बड़ी संख्या में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं समाजवर्ग उपस्थित रहे।