Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सावन मेला में सजीं दुकानें, महिलाओं ने बांटे पौधे

1 min read
Sawant Shops, Women Shown Plants

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने लगाया सावन मेला
ब्रजराजनगर। हर साल की तरह इस साल भी ब्रजराजनगर की महिला समिति अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले सावन मेला का एक दिवसीय आयोजन स्थानीय कल्याण मंडप में किया गया। इस अवसर पर महिला समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को पर्यावरण की सुरक्षा तथा पर्यावरण का पैगाम देने हेतु रसीले फल के पौधे उपहार स्वरूप दिए गए। साथ ही अतिथियों से कहा गया कि आप भी पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाएं। महिलाओं द्वारा इस तरह का यह पहली बार पहल की गई है जिससे पर्यावरण के संदेश के साथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाए।

Sawant Shops, Women Shown Plants

इस सावन मेला में कोलकाता,राउरकेला, रायगढ़, संबलपुर तथा ब्रजराजनगर की कई महिलाओ द्वारा दुकानें सजाई गई थी। इन दुकानों में राखी, कपड़े, साड़ी, बेकरी के समान, खिलौने, सौन्दर्य प्रशाधन जैसे कई दुकानें लगाई गई, जिसमें उचित कीमत पर नयी डिजाइन के सामानों का समावेश था। मालूम हो अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा पहली बार इस तरह का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया हैं। वहीं इन्ही महिला समिति द्वारा आने वाले 2 अगस्त को स्थानीय जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में तीज मेला का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां महिलाओ के लिए एक तरफ झूला डाले जाएंगे तो वहीं खाने-पीने का भी कई तरह का स्टाल भी लगाया जाएगा। शुक्रवार को हुए इस सावन मेला के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपाल नंदकिशोर अग्रवाल थे। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में महिलाओं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज में एकता तो बढ़ेगी ही साथ ही लोगों को भी इस तरह के आयोजन से फायदा होगा। वहीं पर्यावरण के लिए भी यह एक मिल का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल, सचिव सिमी रुंगटा, अनिता अग्रवाल, अनिता जैन, रेणु खेमका, रेणु गोयल, अंजू रुंगटा, रश्मी अग्रवाल, मनिषा अग्रवाल, ऋतु सितानी, मीना सितानी, निर्मला अग्रवाल, कमला संघई, मधु अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ऋतु रुंगटा, मोनीटा खडेलवाल के साथ मारवाड़ी महिला समिति की और भी कई कार्यकर्त्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *