CG- एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को
एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को
बलौदाबाजार — जिला में स्थित एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयो में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा 6 वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा अब 26 जून 2020 दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोहपर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा।

पूर्व में यह परीक्षा 11 जून 2020 को निर्धारित था।जिसे कोरोना वायरस के चलते परिवर्तन किया गया है। इस परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक रोल नंबर आदि की जानकारी संबंधित प्रधान पाठक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की सूचना बाद में अलग से दी जायेगी
