Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में ‘संभावना’ नाटक रहा श्रेष्ठ

Science drama 'Sambhavna' drama was the best

बलांगीर। ‘संभावना’ नाटक आगामी समय के लिए होने के बावजूद भी अतीत के सामर्थ्य को लेकर आगे बढ़ना होगा। आगामी दिनों में हमें जीवन के मार्ग का चयन करते समय में एक स्वच्छ भारत के लिए गांधी के स्वच्छता का सपना ही उस समय को सफल बना पायेगा। इस प्रकार का तथ्य वाले नाटक ‘संभावना’ इस वर्ष बलांगीर पृथ्वीराज हाईस्कूलमें जोनल स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिगता में प्रथम स्थान प्राप्तकर प्रदेश स्तर पर चुना गया है। स्थानीय पृथ्वीराज हाईस्कूल में बलांगीर, कंधमाल, बौद्ध, नयागढ़, नुआपड़ा एवं कलाहांडी जिला को लेकर जोनल स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता जिला विज्ञान तत्वावधारक निलमणी पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षाविद्सनातन ठाकुर, सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रधान शिक्षिका संंतोषिनी सेठी, बीईओ पुइंंतला नेपाल चंद्र बाग, बौद्ध ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ध्रुवचरण घिबेला मंचासीन थे।

Science drama 'Sambhavna' drama was the best

विचारक के तौर पर नाटककार तथा साहित्यकार पुरूषोत्तम मिश्र, सेवानिवृत प्रधान शिक्षक सुरेन्द्र त्रिपाठी, शिक्षाविद् पद्मचरण आचार्य एवं नाटककार विजय त्रिपाठी शामिल थे। ओशिड़ा आदर्श विद्यालयस पुइंतला के विज्ञान नाटक ‘संभावना’ प्रथम स्थान प्राप्तकर 14 अगस्त को आंचलिक विज्ञान शोध केन्द्र, भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चुना गया है। वहीं दूसरे स्थान पर सरकारी बालिका विद्यालय फुलबाणी का नाटक ‘सपना का स्वप्न’ एवं ओड़िशा आदर्श विद्यालय नोटा का नयागढ़ जिला नाटक ‘आजी आॅक्सिजेन कांदुछी’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रेष्ठ अभिनेता  के रूप में ‘बापू’ के अभिनय में ओड़िया आदर्श विद्यालय के पुइंतला छात्रा सयानी दलाई ने नाटक ‘संभवना’, श्रेष्ठ अभिनेत्री ‘आॅक्सिजेन’ नाटक के अभिनय में इप्सिता महापात्र ओड़िशा आदर्श विद्यालय की नोटरी छात्रा, श्रेष्ठ निर्दे4शक के तौर पर ओड़िशा आदर्श विद्यालय के शुभ्रांशु शेखर परिड़ा, श्रेष्ठ पांडुलिपि के तौर पर सरकारी बालिका विद्यालय फुलबाणी की शिक्षिका सुजाता माझी, श्रेष्ठ जुरी अवार्ड ओड़िशा आदर्श विद्यालय, नोटार छात्रा सोनालिका प्रधान ‘गछ’ के चरित्र में अतिथियों से पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में विज्ञान सोसाइटी के सभी पदाधिकारी तथा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया। अंत में शिक्षक दिगंब्र नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *