Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नए ट्रैफिक नियम लागू… 15 हजार की स्कूटी का 23 हजार का चालान काटा

Scooty of 15 thousand cut 23 thousand challan

नई दिल्ली। नए ट्रैफिक नियम लागू होने इस समय देश में हाहाकार मचा हुआ है। जुर्माना बढ़ने का आदेश लागू होने के बाद दिल्ली स्थित एक निवासी शख्स का गुड़गांव में 23 हजार रुपये का चालान कट गया है। इसकी चर्चा इस वक्त पूरे देश में है।

Scooty of 15 thousand cut 23 thousand challan

इसके साथ ही गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को भी सीज कर लिया है। इस चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इससे लोग घबराए हुए है। दिल्ली की गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान ने कहा कि सोमवार को गुड़गांव किसी काम से गए थे। जिला अदालत कॉम्पलेक्स के सामने स्थित सर्विस रोड पर उन्होंने हेलमेट उतार दिया। फिर क्या था, वहीं पर खड़े पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात न होने पर 23 हजार रुपये का चालान कर दिया। दिनेश ने कहा कि उनकी स्कूटी काफी पुरानी हो गई है और इस वजह से उसकी अब कीमत फिलहाल 15 हजार रुपये के करीब है। दिनेश के पास न तो स्कूटी की आरसी थी और न हीं ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, थर्ड पार्टी बीमा था। पांच नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने इतने रुपये का चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *