Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के किसानों को कोई परेशानी न हो समय पर खाद, बीज , दवा उपलब्ध करावाने का एसडीएम अंकिता सोम ने दिया निर्देश

1 min read

सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए – श्रीमती अंकिता सोम

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मे आज शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया बैठक में एसडीएम मैनपुर द्वारा विभागवार किये जा रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया गया, कलेक्टर गरियाबंद छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद की उपस्थिति में दिनांक 29.06.2020 की बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा किया गया, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम द्वारा विभागवार कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देशों के संबंध में समीक्षा किया गया, सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ए.आर.टाण्डिया ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर पूरे विकासखण्ड के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपुर को 108 शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि उक्त शौचालय निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जावेगा,एसडीएम ने निर्देश दिया कि सबसे पहले हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जावे फिर माध्यमिक शाला के शौचालय पूर्ण किया जावे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने बताया कि विकासखण्ड के समस्त स्कूलों में ध्वजारोहण हेतु चबूतरा का निर्माण कर लिया गया है तथा खण्ड के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को सूखा राशन प्रदाय कर लिया गया है.

उन्होने यह भी बताया कि खण्ड के किसी भी शालाओं में अतिक्रमण नहीं किया गया है, वृक्षारोपण के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पूरे विकासखण्ड के शालाओं में 403 पौधारोपण किया गया है, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शालाओं में पृथक पृथक बालक बालिका शौचालय बनायी जावे, यदि आवश्यक हो तो लघु मरम्मत की राशि का उपयोग कर जर्जर शौचालयों को मरम्मत कर उसे विद्यार्थियों के उपयोग हेतु तैयार किया जावे, इस अवसर पर श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार के संबंध में पूरे विस्तार से जानकारी लिया गया तथा दोपहर 12.00 से 12.40 के बीच चल रहे आॅनलाईन क्लास में भी उनके द्वारा ज्वाईन कर क्लास का अवलोकन किया गया। उन्होने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने एवं लाभ लेने के निर्देश दिये, विकासखण्ड में चल रहे पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम में शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जाहिर किया गया। एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2019 की तुलना में मक्का की खेती का रकबा 9058 हेक्टर से 9500 हेक्टर की बढ़त हुई है, पूरे तहसील में 17500 हे. में धान की बुआई हो चुकी है, अरहर की बुआई 720 हे, कोदो की बुआई 10 हे., मूंगफल्ली की बुआई 450 हे. में हो चुकी है, अरहर की खेती गोहरापदर क्षेत्र में अधिक की गई है.

इस अवसर पर यह बताया गया कि पूरे तहसील मैनपुर अंतर्गत 11073 किसानों के द्वारा खेती किया जाकर फसल उगाई जाती है, कृषि विभाग के अधिकारी भावेश शाडिल्य के द्वारा बताया गया कि मैनपुर में मक्का हेतु एक हजार मिनी कीट बांटा जा चुका हेै, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा किसान सम्मान निधि अंतर्गत वन अधिकारी मान्यता पत्र के पात्र किसानों की आॅनलाईन एण्ट्री शीघ्रता से करने हेतु तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी मैनपुर को समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी ने बताया कि मानसून जनित बीमारियों हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ उपलब्ध है तथा कोरोना वायरस (कोविड – 19) अंतर्गत जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पहले प्रतिदिन 20 व्यक्तियों की जाॅच किया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 40 व्यक्ति प्रतिदिन किया जा रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी मैनपुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में एंटी रैबिक तथा एंटी स्नेक वैनम की पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है। एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित ग्राम अमलीपदर, उसरीजोर तथा नवापारा में वार्डवार शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया, बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मैनपुर श्री रूपेश कुमार डांडे ने अमलीपदर थाना प्रभारी को निर्देशित कर कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के दुकानों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिये, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु शिक्षकों की ड्यूटी वार्डवार लगाई गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद, श्री एल.आर.कुर्रे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव , तहसीलदार मैनपुर कृष्णमूर्ति दीवान, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह, विकासखण्ड स्त्रोत संमन्वयंक ए.आर.टाडिया, आशीफ खान, नीरज चैकन्द्रे, राजस्व निरीक्षक भारत साहू सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *