पेंशनधारियों के नाम जोड़ने एसडीएम से गुहार, ज्ञापन
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर भाजपा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद वार्ड क्रमांक 08 निवासी सुनील गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन काट दिया गया है। पेंशनधारियों का नाम जुड़वाने की मांग की है।
भाजपा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद वार्ड क्रमांक 08 निवासी सुनील गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कहा कि नगर पंचायत के समस्त वार्डो में करीब 50 हितग्राहियों का पेंशन काट दिया गया है। कटे हुए सभी पेंशनधारियों को पूर्व में किसी को चार माह, किसी को छ: माह एवं किसी को एक वर्ष तक भी पेंशन मिलता रहा है। वतर्मान में किस आधार पर इनका काटा गया है। अगर ए सभी हितग्राही अयोग्य थे तो पूर्व में भी इन्हें पेंशन नही मिलना चाहिए था। सभी हितग्राहियों से संपर्क कर जानकारी ली गई एवं योग्य होने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक दस्तावेज एवं प्रमाण पत्रों की जांच की गई सभी पेंशन योग्य पाये गए है।