Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसडीएम मैनपुर ने किया औचक निरीक्षण प्राथमिक और मिडिल स्कूल में ताला लगा मिला, शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल की चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

मैनपुर। आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल के ग्रामों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपा नहीं है बावजूद इसके व्यवस्था ठीक करने के बजाय संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले के सामने आने पर लीपापोती करने की कोशिश करते हैं। ऐसे एक नहीं दर्जनों मामले पूर्व में मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में देखे गए हैं, जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने के बजाय व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।

आज गुरुवार को मैनपुर एस डी एम हितेश पिस्दा विकास मैनपुर के दूरस्थ ग्राम कांडसर के आश्रित ग्राम डुमाघाट के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल भवन में ताला लगा हुआ था कोई भी बच्चा और शिक्षक स्कूल में नहीं थे। यहां देख कर निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम काफी नाराज हुए। दोपहर एक बजे आज स्कूल मे जहाँ ताला लगा हुआ था इस प्राथमिक में 62 बच्चे जिसमे 2 शिक्षक है दोनों अनुपस्थित थे। माध्यमिक शाला में 30 छात्र छात्राए है जिसमे भी 2 शिक्षक है दोनों अनुपस्थित थे। एसडीएम मैनपुर ने प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के चारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान एसडीएम ने ग्राम पंचायतों में चल रहे आयुष्मान कार्ड योजना एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समय सीमा पर निर्माण कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

  • नाहर नाली निर्माण कार्य के निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

मैनपुर विकासखंड के छैलडोगरी ,मदांगमुडा,क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से नाहर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस नहर नाली निर्माण कार्य के निरीक्षण में एसडीएम पहुंचे और मौके पर सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा निर्माण कार्य समय समय पर पूरा किया जाए और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंचाई विभाग एस डी ओ दीपक पाठक, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर आदि उपस्थित थे।

  • क्या कहते हैं एसडीएम

मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने चर्चा में बताया आज गुरुवार को ग्राम डूमाघाट प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था और स्कूल में कोई भी बच्चे नहीं थे और शिक्षक भी अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया अनुपस्थित चारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। उन्होंने कहा लगातार निरीक्षण कार्य जारी रहेगा।