Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अनुविभागीय कार्यालय में एसडीएम सूरज साहू एवं थाना में थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम, जनपद पंचायत में अध्यक्ष नूरमती मांझी, पत्रकार कार्यालय में ग्राम बुजुर्ग थानू पटेल ने ध्वजारोहण किया

  • मैनपुर क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर अनुविभाग कार्यालय मैनपुर सहित पुरे क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा धुमधाम के साथ स्वंतत्रता दिवस का पर्व मनाया गया । अनुविभाग कार्यालय मैनपुर में एसडीएम सूरज साहू ने ध्वजारोहण किया एंव थाना परिसर मे थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने ध्वजारोहण कर सलामी दी गई और पुलिस सहयोगी महिला पुलिस संगिनि सम्मान क्षेत्र के पांच महिलाओं को प्रदान किया गया ।

जनपद पंचायत मैनपुर कार्यालय में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी , ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आर.आर. सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में डॉ गजेन्द्र ध्रुव, लाल चौक में भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया, ग्राम पंचायत हरदीभाठा में सरपंच दुलिया बाई ध्रुव, ग्राम पंचायत भाठीगढ में सरपंच जिलेन्द्र नेगी, ग्राम नहानबिरी एंव आदिवासी बालक आश्रम मैनपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक ध्रुव, कन्या छात्रावास में जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में प्राचार्य विजय साहू, कन्या हाईस्कूल मैनपुर में प्रार्चाय श्रीमती सीमा ठाकुर, नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे , ग्राम पंचायत गोपालपुर में सरंपच खेलन दीवान, ग्राम पंचायत गोबरा में सरपंच रामस्वरूप, ग्राम पंचायत जाडापदर में सरपंच हरचन्द्र ध्रुव, ग्राम पंचायत जिडार में सरपंच दुलेश्वरी नागेश एंव ग्राम जिडार में जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, ग्राम पंचायत देहारगुडा में सरपंच डिगेश्वरी साण्डे व सभी ग्राम पंचायतों तथा चौक चौराहो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से ध्वजारोहण किया गया और पुरा क्षेत्र भारत माता के जयकारों से गुंज उठा।

तहसील पत्रकार कार्यालय मैनपुर में ग्राम बुजुर्ग थानू पटेल ने ध्वजारोहण किया

मैनपुर तहसील पत्रकार कार्यालय में ग्राम बुजुर्ग थानू पटेल ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया पुरा क्षेत्र भारत माता की जयकारों से गुंज उठा इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, अध्यक्ष पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव , मोहन कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक ध्रुव, नीरज ठाकुर,, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, गफ्फू मेमन ,कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी,, विरेन्द्र श्रीवास्तव, जाकीर रजा, नजीब बेग, प्रवीण बाम्बोडे, शाहिद मेमन, तनवीर राजपुत, पंचूसाहू,गेन्दू यादव, आदेश पटेल, दुर्गेश सोनवानी, लिबास पटेल,हरिश्वर पटेल, विरेन्द्र राजपूत,गज्जू नेगी , नेहाल नेताम,सहित क्षेत्रभर के नागरिक जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे ।

शोभा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया ध्वजारोहण

वनांचल क्षेत्र राजापड़ाव में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा फहराया गया। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने गृहग्राम शोभा के शासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर अपने विचारों में कहा कि आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। भारत को आजाद करने में हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाजी लगाकर इस देश को आजाद कराया था। इस वतन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। सभी वर्गों के लोगों से एकता के साथ रहने का आह्वान किया।उन्होंने आगे कहा कि जिस स्कूल में मैंने शिक्षकों के सानिध्य में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की उस स्कूल में आज लगातार बारह वर्षो से ध्वजारोहण का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है यह निजी तौर पर मेरे लिए गौरवान्वित क्षण है। इस मौके पर नूतन ध्रुव,बंशीलाल मरकाम,किरण ध्रुव,जग्गू सेन,संजय देवंशी सहित स्कूल के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *