Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सचिव संघ मैनपुर द्वारा दो पंचायत सचिव के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 32 किलोमीटर दुर ईको सेंटर कोयबा में आज रविवार को ब्लाॅक सचिव संघ द्वारा भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मदांगमुडा के सेवानिवृत्त हो रहे सचिव कैलाश यदु एंव सरगीगुड़ा के सेवानिवृत्त हो रहे सचिव दुरूप सिंह सोनवानी को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सह सम्मान विदाई दी गई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव संघ मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमलाल धु्रव, संतोष गुप्ता, पुस्तम नागेश, कैलाश ठाकुर, निलाम्बर यादव, जामधर साहू, भोजनाथ भाठी, श्याम कश्यप, भुनेश्वर वर्मा, जंलधर राजपूत, जलंधर यादव, रूपेन्द्र यदु, थानसिंह नायक, दशरू जगत, घनश्याम नागेश, बसंत सिन्हा, उपेन्द्र नेताम, परमेश्वर सेठ्ठी, मनोज साहू, त्रिवेण नागेश, नरियाराम दंता एंव चम्पेश्वर दास सहित बडी संख्या में सचिव संघ के सदस्य उपस्थित थे।