मुख्यमंत्री के गौ-गोठान गोबर खरीदी योजना का सचिव बोईरलामी ने किया बंटाधार
1 min read-
- शासकीय कर्तव्य निर्वहन मेँ घोर उदासीनता स्वेच्छा चारिता लापरवाही करने वाला सचिव वृन्दावनविश्व कर्मा निलँबित
- तीन बार के कारण बताओ नोटिस को भी ठेँगा दिखाया
- अब जिला पँचायत के द्वारा निलँबन की गाज
महासमुंद, पिथौरा, शिखादास
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी कार्यो की घोषणा कर जिलापँचायत जनपदपँचायत ग्राम पँचायतों को भी वित्तीय सहयोग फँडिंग शासन अपने स्तर पर कर रही है ताकि ग्रामीण ग्राम पँचायतो से लाभान्वित हो ग्राम सुराज का विकास हो जनजीवन को सुविधा उपलब्ध हो। कार्य को अमलीजामा रुप मिले इसके लिए लाखों करोड़ों सरकार दे रही हैं पर स्वे च्छा चारी भ्रष्टाचारी लापरवाही की सारी हदें पार करनेवाले तानाशाह कुछ अधिकारीयो कर्मचारियों सचिवों की कमी नहीं है ।जो ग्राम सुराज को कुराज मे बदलनें मे जरा भी नहीं हिचकते वित्तीय भ्रष्टाचार मे भी सबसे आगे ही रहते है ।पब्लिक मीडिया सब वाकिफ़ है।
मातहत को पटाकर रखो हमारा कुछ नहीं बिगड़ने वाला पर कई बार पासा उल्टा भी पड़ जाता है। विशेष कर जब मुख्यमंत्री का आकस्मिक दौरा कार्यक्रम चल रहा हो और भयाक्रांत हो अफसरशाही।
14 अप्रैल की ग्राम सभा से भी थे नदारद, ग्रामीण नाराज
महासमुंद जिलापँचायत अन्तर्गत पिथौरा जनपद के ग्राम पँचायत बोईरलामी के सचिव वृंदावन विश्व कर्मा के खिलाफ उनके सरपँच ने 14/4/ 22को ग्राम सभा मे अनुपस्थिति की शिकायत पिथौराजनपद में की ग्रामीण जन की नाराजगी के बाद।ना जाँच कमेटी के सामने आये ना ही तीन बार जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दिये ।
जाँचकमेटी ने 20/4/को ही पेश होने कहा पर विश्वकर्मा उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें कारणबताओ नोटिस 28अप्रेल को जारी किया गया पर सचिव ने जवाब देना भी उचित नही समझा फिर 2मई को भी नोटिस दिया गया पर NO REPLY कोई जवाब नहीं आखिर ऐसा बेखौफ़ क्यों हुए ये सचिव महोदय इसका जवाब भी भ्रष्ट तँत्र का बरसों से सँरक्षण ही है शायद इनका यह रवैय्या ना पँचायत हित में है ना गाँव ग्रामीण हितों मे ।
तीन बार के कारणबताओ नोटिस का जवाब ना देना जाँच कमेटी के सामने उपस्थित ना होना सचिव वृन्दावन विश्व कर्मा का रवैया *मेरी मर्जी मैं चाहे ये करूँ वो करुँ मेरी मर्जी * का डिस्को गाना सुनाने वाले इस पँचायत सचिव को आखिर कार जनपदसीईओ पिथौरा द्वारा सरपँच व ग्रामीणोँ की शिकायत के बाद जाचप्रतिवेदन के आधार पर छग पँचायत सेवा अधिनियम के तहत निलँबन आदेश जिलापँचायत सीईओ ने जारी किया 10 मई को। आखिर स्थानीय प्रशासन का खौफ क्यों नहीं ऐसे सचिव को यह भी सवालों के दायरे मे तो आता ही है।
मुख्यमंत्री के गौ-गोठान गोबरखरीदी योजनाओं को भी सचिव ने दिखाया ठेगा
पिथौराजनपद सीईओ ने जिलापँचायत को दिये प्रतिवेदन मे बताया कि लगातार ड्यूटी में इस सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीण जन को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। गौगोठान कार्य गोबरखरीदी सब नहीं हो पा रहा है।
सचिव अपनी कार से ही कभी कभी पँचायत आते जाते रहे । मुख्यालय बोईरलामी में कभी भी नहीं रहे ।
साँकरा के आगे सुदूर अपने गाँव देवसरार से कभीकभी uptown करनेवाले सचिव विश्व कर्मा पिथौराजनपद से करीब 25/ 30 किलोमीटर दुर बोईरलामी में पदस्थापना के बाद से ही पँचायत के अँतिम छोर व ग्रामीण जन के भोलेपन का लाभ उठाते रहे सचिव वृन्दावन विश्वकर्मा ।ग्रामीण तो यहाँ तक कह रहे ऐसे सचिव को बर्खास्तगी होनी चाहिए ।
कुछ वर्ष पहलें भी निलँबित हुए थे विश्व कर्मा
सचिव
जनपदसीईओ पिथौरा का बयान लेने का प्रयास किया गया पर नहीं हो पायाबो। वहीं ईरलामी पँचायत के क रारोपण अधिकारी MR..I.S.THAKUR…ने बताया कि लगातार कार्य में घोर लापरवाही अनियमितता स्वेच्छाचारिता ग्राम सभा मे अनुपस्थिति गोबरखरीदी गौठाननिर्माण में लापरवाही निरँकुशता की शिकायत के आधार पर जाँच प्रतिवेदन पर जिला पँचायत महासमुंद द्वारा 10मई को निलँबन की कार्यवाई की गई बोईरलामी सचिव वृन्दावन विश्व कर्मा पर ।