मोबाइल वाहन से रायपुर शहर में लोगों को रियायती दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं उद्यानिकी फसलों के बीज एवं पौधे
1 min read- शासकीय नर्सरी बाना द्वारा की जा रही अपने उद्यानिकी उत्पाद की मार्केटिंग
- रायपुर, 13 नवम्बर 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप उद्यानिकी विभाग की शासकीय रोपणी सह बीज उत्पादन प्रक्षेत्र बाना ने एक अभिनव कार्यक्रम की शुरूआत बाड़ी के चिन्हारी नाम से की है। इस कार्यक्रम के तहत बाना शासकीय नर्सरी द्वारा अपने उत्पाद की मार्केटिंग शुरू की गई है। बाना नर्सरी द्वारा रायपुर शहर में मोबाइल वाहन के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सब्जी बीज, पौधे एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसका उद्देश्य उद्यानिकी एवं वानिकी को बढ़ावा देना है।
संचालक उद्यानिकी श्री माथेश्वरन व्ही. के मार्गदर्शन में शासकीय नर्सरी बाना में पदस्थ सहायक संचालक श्रीमती पूजा साहू द्वारा 12 नवम्बर से बाड़ी के चिन्हारी कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बाना नर्सरी में तैयार सब्जी बीज, पौधे एवं वर्मी कम्पोस्ट लोगों को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वाहन रायपुर शहर रवाना किया गया। बाड़ी के चिन्हारी नामक यह वाहन रायपुर शहर के प्रमुख स्थलों पर निर्धारित समयावधि तक ठहरकर लोगों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उच्च गुणवत्ता के नर्सरी पौधे, सब्जी के बीज, फल-फूल के पौधे उपलब्ध करा रहा है।
सहायक संचालक उद्यान श्रीमती पूजा साहू ने बताया कि मोबाइल वाहन से लोगों को विभिन्न प्रकार के सब्जियों एवं फल-फूल के बीज एवं पौधे उत्पाद सहजता से उपलब्ध होंगे। इसके लिए इच्छुक लोग मोबाइल नम्बर 74005-00009, 80857-57885 तथा 88787-61523 से भी सम्पर्क कर अपनी डिमाण्ड नोट कराने के साथ ही मोबाइल वाहन की लोकेशन पर पहुंचकर अपने मन पसंद के फल-फूल के पौधे तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज रियायती दर पर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी के चिन्हारी वाहन में कलमी आम, अमरूद, एप्पल बेर, नींबू, मुनगा, पपीता, काजू, बादाम, अंजीर, ड्रैगन फ्रूट के पौधे 20 रूपए से 60 रूपए की दर पर एवं लाल भाजी, चौलाई भाजी, लौकी, तरोई, भिण्डी, बरबट्टी, मूली, मेथी, गवार फल्ली के उच्च क्वालिटी के बीज 10 रूपए से 20 रूपए के मूल्य पर विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। मोबाइल वाहन में टमाटर, भाटा, गांठगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकली के थरहा पौधों के साथ-साथ गेंदा फूल के भी पौधे एक रूपए से तीन रूपए की कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बाड़ी के चिन्हारी मोबाइल वाहन रायपुर शहर के गोल चौक दीनदयाल नगर में प्रातः 9 से 11 बजे, राजकुमार कॉलेज के पास 11 बजे से एक बजे, कलेक्टोरेट परिसर में 1.30 बजे से 3 बजे तक तथा भगत सिंह चौक शंकर नगर 3 से 5 बजे तक उद्यानिकी एवं वानिकी फसलों के बीज एवं पौधों के विक्रय हेतु उपलब्ध है।