Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्रेकिंग… जल का जलजला देखते ही देखते पानी में समा गई पूरी कार, बड़ा हादसा टला

  • गरियाबंद में भारी बारिश के बीच कस नाले में कल देर रात एक कार डूब गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद 2 दिन से जारी सतत बारिश के बीच कस नाला में कल रात एक सफेद रंग की कार डूब गई । हालांकि की किसी के हताहत होने को खबर नहीं है , मगर गाड़ी पूरी तरह से पानी मे डूब गई है और केवल छत ही दिखाई दे रही है ।

गाँव वालों के मुताबिक घटना देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बिरोडार से देर रात वापस मगरलोड जा रहे थे, वही लगातार बारिश होने के चलते नाले में पानी भरे होने के कारण कार रेत में फंस गई और पानी की अधिक बहाव होने की वजह से बह गई। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन मौक़े पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...