लाखों के लागत से 6 माह पूर्व पूर्ण हुए आश्रम निर्माण के घटिया निर्माण को देख गरियाबंद कलेक्टर भड़के, कहा होगी कार्यवाही
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक आश्रम छात्रावास, उपस्वास्थ्य केन्द्र, स्टेडियम, गौठान का किया निरीक्षण
मैनपुर। गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शुक्रवार को 11 बजे मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुचे, ग्राम भाठीगढ में संचालित 100 सीटर आदिवासी बालक आश्रम के अचानक निरीक्षण में पहुचे कलेक्टर प्रभात मलिक ने आश्रम भवन का निरीक्षण किया इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच जिलेन्द्र नेगी ने बताया कि लगभग 40 लाख रूपये की लागत से इस आश्रम भवन का निर्माण कार्य 06 माह पूर्व मार्च में पूर्ण हुआ है लेकिन निर्माण एजेंसी एंव लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में जमकर लापरवही बरती गई है, जिसके कारण कमरों के भीतर प्लास्टर टुटकर गिर रहे है, कई जगह फ्लोरिंग उखड रहे है शौचालय का निर्माण कार्य नही किया गया है, कलेक्टर ने स्वंय छात्रावास भवन का प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में बरती गई लापरवही को देखकर जमकर बिफरे साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को फोन के माध्यम से निर्माण कार्य में बरती गई लापरवही पर नराजगी जताई साथ ही इस मामले पर कार्यवाही करने की बात कही है, और आश्रम भवन के मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण के लिए कलेक्टर ने 06 लाख 50 हजार रूपये ग्राम पंचायत को राशि जारी करने की बात कही है सरपंच ने दो माह के भीतर निर्माण कार्य पुरा करने की बात कही है, भाठीगढ में बागवानी निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन किया गया और भाठीगढ स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण पर पहुचे उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बेहद जर्जर हो गया है, इस भवन के मरम्मत के लिए भी स्टीमेंट भेजने कहा गया है, पुरे क्षेत्र में एक मात्र मिनी स्टेडियम भाठीगढ का निरीक्षण कर कलेक्टर प्रभात मलिक ने मैदान की तारीफ किया, साथ ही यहा हमेंशा खेल गतिविधि संचालित होने की बात बताई गई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मैदान के चारो तरफ साफ सफाई कराने और रंग रोगन के साथ दर्शक दीर्घा में मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने कहा है। काॅलेज और खेल मैदान के आसपास शासकीय जमीन के सबंध में प्रपोजल बनाकर भेजने के लिए कहा है, सरंपच ने ग्राम भाठीगढ काॅलेज तक सी.सी सडक निर्माण की मांग किया है।
ग्राम जिडार में महिला स्वः सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से किया चर्चा
मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जिडार पहुचे कलेक्टर ने गौठान में महिला स्वः सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा किया इस दौरान कलेक्टर ने बाडी योजना के तहत अनेक योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने और ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की है, ग्राम पंचायत जिडार के सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश ने कलेक्टर से मांग किया कि जिडार मे उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन नही होने से भारी परेशानियो का सामना करना पडता है, जिस पर कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए स्टीमेंट तैयार करने का निर्देश दिया है, जिडार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश ने ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सिंहार में पुल नही होने से राशन के लिए ग्रामीणो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है और सिंहार में सामुदायिक भवन सहित अन्य शासकीय योजना दिलाने की मांग किया क्याेंकि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है जिस पर कलेक्टर तत्काल सभी कार्यो का प्रस्ताव भेजने जनपद के सीईओ को निर्देशित किया है।
सरपंच संघ से विश्राम गृह में कलेक्टर ने किया चर्चा
मैनपुर पहुचे कलेक्टर ने सरंपच संघ मैनपुर ब्लाॅक के सदस्यों से विश्राम गृह में चर्चा किया साथ ही क्षेत्र से पहुचे सरपंचो ने कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया, इस दौरान ग्राम देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने ग्राम पंचायत देहारगुडा के समस्या से अवगत कराते हुए चार सालो से गांव में पीडीएस भवन अधुरा होने की शिकायत किया जिस पर तत्काल आरईएस विभाग के एसडीओ को बुलाकर खबर लिया और निर्माण कार्य को जल्द पुरा कराने निर्देश दिया, सरपंच डिगेश्वरी साण्डे ने कलेक्टर को ग्राम पंचायत देहारगुडा आने आमंत्रित भी किया है, इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ गरियाबंद जिलाध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, एसडीएम हितेश पिस्दा, मैनपुर सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो, मनरेगा परियेाजना अधिकारी रमेश कंवर, नायब तहसीलदार श्री सिद्दीकी, हेमंत तिर्कि, भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, लोकेश साण्डे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, दामोदर नेगी, वेदप्रकाश पारिक, साजिद बेग सहित बडी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।