Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देखते ही देखते सांप ने अंडों की उल्टी करने लगा

Seeing the snake, the egg started vomiting

ब्रह्मपुर ।  शनिवार को जिला के उदला एनएसी 3 नींबर वार्ड में एक सांप ने अंडे की उल्टी किया ।   आपको जानके हैरानी होगी सांप ने एक या दो अंड़े नहीं बल्कि पुरे 7 अंड़े अपने मुंह से निकाला ।   स्रेक हेल्पलानि द्वारा एक व्यक्ति के घर से बरामद किए सांप ने यह अंडा उल्टी किया है ।   सूचना के मुताबिक, वार्ड के सीधार्थ मल्लीक के मुर्गी के भट्टी में एक नाग सांप घुस गया था ।   सिद्धार्थ की पत्नी जब मुर्गियों को भट्टी से बाहर निकाल रही थी, तो उसने भट्टी में सांप को देखा ।

Seeing the snake, the egg started vomiting

उसने इस बात की जानकारी  सिद्धार्थ को दिया और बाद में सिद्धार्थ ने स्रेक हेल्प लाइन से सांप को निकालने के लिए मदद मंगी ।   जानकारी के बाद स्रेक हेल्प लाइन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे ।   और सांप को भट्टी से बाहर निकाला ।   सांप को देखकर लोग दंग रह गए ।   सांप के मुं में अंड़े थे ।   सांप ने एक या दो नहीं बल्कि 7 मुर्गी के अंड़े निगल गया था ।   बाद में स्रेक हेल्प लाइन के कर्मचारी ने सांप के मुं से अंडों को बाहर निकाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *