उत्कृष्ट अंग्रेज़ी स्कूल में प्रवेश के लिए जारी हुई चयन सूची
1 min readगोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित जिले की एकमात्र अंग्रेज़ी माध्यम की सरकारी शाला में प्रवेश के लिए छात्रों की चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन समिति ने 29 और 30 जुलाई को पालकों की मौजूदगी में लॉटरी निकालकर प्रवेश देने के लिए बच्चों का चयन किया। जिला शिक्षा अधिकारी आर.के.वर्मा ने बताया कि स्थानीय मनोहर दास वैष्णव उच्चतर माध्यमिक स्कूल को राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के रूप में चयन किया गया है। इसमें पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 305 बच्चों का चयन समिति ने किया है। पहली से 5 वीं तक प्रत्येक कक्षा के लिए 40-40 और 6 वीं से 8 वीं तक कक्षावार 35-35 छात्रों का चयन शामिल हैं। प्रत्येक कक्षा के लिए 10 छात्रों को प्रतीक्षा सूची में भी जारी की गई है।चयनित बच्चों के प्रवेश लेने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अंतिम तारीख 14 अगस्त रखी गई है। प्राचार्य श्री के.एस. तिवारी को जरूरी दस्तावेज़ों का परीक्षण कराकर प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। उत्कृष्टअंग्रेज़ी स्कूल की 9 वीं से 12 वीं तक निर्धारित सीटों के अनुरूप आवेदन मिलने पर उन्हें सीधे प्रवेश दिया जा रहा है।