Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से 7 छात्रों का सलेक्शन

Selection of 7 students from Shri Rawatpura Pharmacy

कुम्हारी में कैंपस प्लेसमेंट एवं गेस्ट लेक्चर का आयोजन, 7 छात्रों सलेक्ट।
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी में शुक्रवार को कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव एवं गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें 7 छात्रों का सलेक्शन किया गया है। एसआरआईपी में आयोजित प्लेसमैंट कैंप में एथिक्स फार्मा के सीईओ योगेन्द्र कुमार चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

Selection of 7 students from Shri Rawatpura Pharmacy

उन्होंने छात्रों को “उद्यमिता के रूप में और नैदानिक फार्मेसी” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। कैंपस प्लेसमेंट में  शामिल एथिक्स क्लीनफार्मा लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों के लिए लिखित चयन परीक्षा और समूह चर्चा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया। 12 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें से 7 छात्रों को प्रस्ताव पत्र के लिए चुना गया । इस अवसर पर एसआरआईपी की प्रिंसिपल डॉ. चंचलदीप कौर, ने छात्रों को प्रेरित किया।

Selection of 7 students from Shri Rawatpura Pharmacy

एसआरआईपी की डॉ. अंशिता गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सुचिता वामनकर, पाली खोबरागड़े,  तिलोतमा साहू, लोकेश कुमार और अन्य संकायों के शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सफल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. जे.के. उपाध्याय, कार्यकारी निदेशक पी.सी. मिश्रा,  कैंपस डायरेक्टर महेंद्र श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार विजय सागोरिया ने बधाई दी है। चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *