Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में स्व. सहायता समूह तैयार कर रही इमली कैंडी, देखकर लोगों के मुंह से आने लगा पानी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • रीपा योजना के तहत महिलाएं भाठीगढ़ में ईमली कैंडी, मिक्चर, आटा और अनेक खाद्य बाजार में अच्छी मांग, समूह से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो रही

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार के काफी महत्वपूर्ण महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा योजना के तहत तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज तीन किलोमीटर दुर भाठीगढ में महिला स्वः सहायता समूह द्वारा ईमली कैंडी, मिक्चर, पाॅपकान, आटा व अनेक खाद्य पदार्थ तैयार किये जा रहे हैं। जिसका स्थानीय बाजार में खुब मांग बनी हुई है। यहा स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये ईमली कैंडी के क्षेत्र के बच्चों को खुब भा रहा है और नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुकानो में इसकी जमकर बिक्री हो रही है।

वहीं दुसरी ओर ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से रीपा योजना के तहत स्वालंबन की ओर बढ रहे है, भाठीगढ स्थित रीपा सेंटर में प्रगति स्वः सहायता समूह हरदीभाठा द्वारा मिक्चर व पाॅपकान तैयार किया जा रहा है। वहीं जय मां संतोषी स्व सहायता समूह द्वारा ईमली कैंडी तैयार किया जा रहा है। शिव पार्वती समूह द्वारा आटा व अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किये जा रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह द्वारा बेहद ही साफ सफाई के साथ अच्छी क्वालिटी के खाद्य सामग्री बनाया जा रहा है, जिसके कारण इसके बाजार में ज्यादा मांग है तो वहीं समय समय पर स्थानीय अधिकारी कर्मचारी भी यहां पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।

स्वः सहायता समूह से जुडे रूखमणी यादव, जयमान्दी साहू, ईश्वरी यादव, हेमा यादव, बिंदिया साहू, यशोदा साहू, सभ्या कश्यप, पुष्पा साण्डे, गायत्री साण्डे, पार्वती नेगी, बिंदेश्वरी नेगी, भावना साण्डे,कलेन्दी यादव, चंचल ध्रुव, मोतिन साहू, मंजू साहू, त्रिसा साहू, धनेश्वरी साहू, लता यादव, सोनाली साहू ने बताया कि जब से स्व सहायता समूह से जुड़कर यहा खाद्य पदार्थ तैयार कर रहे हैं। उन्हे आर्थिक रूप से लाभ हो रहा है और उनके द्वारा तैयार किये जा रहे सामग्री की बाजारो में अच्छा मांग है। स्वः सहायता समूह के महिलाओं ने बताया कि ईमली कैंडी की मांग बच्चों में बहुत देखने को मिल रहा है। साथ ही पाॅपकान और यहा शुध्द आटा तैयार किया जा रहा है।