सेनानी बुढान शाह की स्मृति में गोंडवाना कप प्रो कबड्डडी प्रतियोगिता का आयोजन,कवासी लखमा ने की शिरक्कत..
1 min readमनीष शर्मा
पिथौरा,सर्व आदिवासी समाज द्वारा देश में आयोजित होने वाले प्रो कबड्डी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को 16 टीम बनाकर विभिन्न आनरो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुढान शाह की स्मृति में गोंडवाना कप प्रो कबड्डडी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम जामपाली (पिथौरा) में किया गया है। प्रतियोगिता का समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग आबकारी एवं जिला प्रभारी मंत्री कावासी लखमा थे। अध्यक्षता नवल सिंह मंडावी (पूर्व कलेक्टर) प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा ने किया! विशेष अतिथि के रूप में विधायक विनोद चंद्राकर, मोहित ध्रुव सदस्य मध्य क्षेत्र प्राधिकरण, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती बसंत ठाकुर जिला अध्यक्ष, एसपी ध्रुव महासचिव, श्रीमती नोविना अमृत जगत जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती सत्यभामा केडी नाग अध्यक्ष जनपद पिथौरा, श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष जनपद महासमुन्द ,श्रीमती हेमलता बरिहा सरपंच जामपाली,दिनेश रावल प्रदेश सचिव,मनराखन ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष थे!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कावासी लखमा ने कहा कि कबड्डी कप खेल गोंडवाना लैंड वर्ष में क्रिकेट की लोकप्रियता के बाद में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय खेल होता जा रहा है कबड्डी खेल का जन्मदाता गोंडवाना लैंड है, लेकिन आज इसकी लोक प्रियता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है. आज हमारे देश में प्रो कबड्डी जैसे आयोजन के माध्यम से विदेशों के खिलाड़ी भी हमारे देश में आकर कबड्डी का खेल खेल रहे हैं और इस खेल को अब अंतरराष्ट्रीय पह्चान मिल चुकी है कबड्डी खेल का सबसे बड़ा रोमांचक होता है कि कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ी से ज़्यादा उत्साह देखने वाले के मन में होता है इस खेल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि 15-20 मिनट का यह खेल आदमी को रोमांचित और आनंदित कर देता है! उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि प्रो कबड्डी टीवी में देखने को मिलता था आज आपके ग्राम में लाइव प्रो कबड्डी देखने का सौभाग्य मिला।
मैच के दौरान स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री टेकाम जी ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि गोंडवाना कप प्रो कबड्डी के माध्यम से गोंडवाना के राजा महाराजा गोंडवाना कर्म भूमि को याद करने के लिए एक बहुत ही सराहनी आयोजन किया गया है! शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने आयोजक समिति को 50, हजार देने का घोषणा किया! मंत्री कवासी लखमा ने आयोजन समिति को 40 हजार रुपये नगद दीया एवं आगामी वर्ष मैं गोंडवाना कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 1 लाख रुपये देने का घोषणा किया। प्रथम विजेता गोंडवाना पैन्थर,आनर चेतन ध्रुव को 40000 नगद एव कप थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा दिया गया।द्वितीय बार राज के बघवा आनर खिलावन सिंह ध्रुव को 30000 रुपये नगद व कप समाज प्रमुख राम रत्न ध्रुव द्वारा दिया गया। तृतीय बेलर टायगर
आनर नरेन्द्र दीवान को 20000 रुपये नगद व कप लेख राम ठाकुर थाना प्रभारी पटेवा द्वारा दिया गया।चतुर्थ गोंडवाना के शेर आनर सोनू ध्रुव को 10000 रुपये व कप विश्राम ठाकुर युवा नेता के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामअवतार ध्रुव टीआई एवं आभार पूर्व सरपंच जगत ने किया।इस अवसर पर उमराव सिंह ध्रुव. आज्ञाराम ठाकुर, दुलार सिंह ध्रुव. अरुण कुमार ध्रुव, हरिहर सिंह नाग, तुलसी दीवान, योगेश कुमार ध्रुव,भानु प्रताप ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, दशरथ बरिहा, श्याम कुमार नेताम, जगबंधु कौध कृष्णा ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग कबड्डी देखने के लिए उपस्थित थे।