कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राज्यसभा में उठाया रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने की मांग का मुद्दा
मनीष शर्मा,8085657778
दिल्ली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने रेल टिकटों की कालाबाजारी का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। श्री वोरा ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह इसमें संलिप्त हैं और इस पर नकेल कसने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। मोतीलाल वोरा ने शून्यकाल में कहा कि रेल टिकटों की कालाबाजारी के तार पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अन्य देशों से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि हर दिन लंबी दूरी की 3000 से अधिक ट्रेनें चलती हैं और 12 लाख से अधिक टिकट कन्फर्म होते हैं। उन्होंने कहा ‘‘दलाल करीब 85 फीसदी कन्फर्म टिकट हथिया लेते हैं और रेल यात्रियों को केवल 15 फीसदी कन्फर्म टिकट ही मिल पाते हैं। जरूरतमंद एवं मजबूर यात्रियों से दलाल कन्फर्म टिकट के लिए दोगुना पैसा वसूलते हैं।’’ वोरा ने कहा कि रेल टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं लेकिन समाधान नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा ‘‘इस पर नकेल कसने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि रेल यात्रियों को राहत मिल सके।’’