पुलिस को रिश्वत देकर सीरप व्यापारी विजिलेंस के जबड़े में फंसा
300 बोतल कॉफ सीरप सहित कीमती वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सोहेला। पुलिस को रिश्वत देते समय में रिश्वत देने वाला व्यक्ति ो विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार, सुबह पुलिस पेट्रोलिंग करते समय में कफ सीरप की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना सब इंस्पेक्टर अमित कुमार खेस एवं अन्य पुलिस कर्मचारी छुपे हुए थे। सुबह करीब 7 बजे सोहेला से लुहुराचटी की ओर तेज गति से जा रही बीना नंबर का नया महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार को रोका एवं संदेह रते हुए जांच किया।
जांच के दौरान उसमें से 300 बोतल एस कफ सीरप बरामद किया। वावहन में स्थित सोहेला थाना बनाबिरा गांव के चुड़ामणी (चुड़ाराम) वहां पुलिस उक्त कफ सीरप के बारे में पूछाताच किया परंतु कोई स्पष्ट जवाज नहीं मिला एवंं कोई भी कागजात भी नहीं दिखाया। पुलिस ने कफ सीरप सहित कार एवं चुड़ामणी को थाना में लेजाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि चुड़ामणी का भाई रामकृष्ण सेठ ने थाना में आकर थाना आईआईसी निर्मल कुमार महापात्र से मुलाकात की एवं चुड़मणी एवं कार को छोड़देने को कहा तथा इसके लिए एक लाख रुपये देने की बात कही। आईआईली महापात्र ने इस विषय में बरगढ़ एसपी मुकेश कुमार भानू को जानकारी दी। एसपी ने सभी घटना को जाने एवं चुड़ामणी कउ सीरप कारोबार के मुखय आरोपी होने के बारे में पता चलने के बाद इस विषय में संबलपुर विजिलेंस एसपी को जानकारी दी। विजिलेंस एसपी रविंद्र कुमार प्रधान के निर्देश पर डीएसपी दिलीप कुमार कर के नेतृत्व में बरगढ़ डीएसपी बीके नायक, सुंदरगढ़ विजिलेंस इंस्पेक्टर एसएस पुडारी, बरगढ़ इंस्पकेटर एसएस पुजारी, बरगढ़ इंस्पक्टर पुनिता प्रभा बागे, सोनपुर इंस्पकेटर एके प्रधान, झारसुगुड़ा इंस्पकेटर पीके आइंड आदि अधिकारी सोहेला पहुंचकर वहां छुपे हुए थे। रामकृष्ण ने करीब 3 बजे आईआईसी के सरकारी निवास स्थान पर जाकर पूर्व निर्धारित वार्त्ता के अनुसार एक लाख रुपये मेंं से नगद 40 हजार रुपये दिया एवं बाकी के रुपयों को 60 हजार रुपयों को शाम को देने की बात कही। तभी पहले से वहां छुपे हुए विजिलेंस अधिकारी रामकृष्ण ने रूपये सहित पकड़े गये। विजिलेंंस विभाग द्वारा इस संबंध में रामकृष्ण को केस नंबर 21 में 8 पीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। कोरेस तस्करी के मामला में सोहेला पुलिस चुड़ामणी के खिलाफ थाना केस नंबर 117 पर आईपीसी की धारा 272, 273, 274, 275 के तहत मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि चुड़ामणी के नाम पर कोरेस का कारोबार करने को लेकर सोहेला थाना में पहले से 5 मामला दर्ज किया गया है। उसी प्रकार करीब 2 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश से कोरेस की तस्करी करते समय में महासमुंदा पुलिस ने पकड़ा था।