Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरपीएल स्कूल में इनर व्हील क्लब मिडटाउन की महिलाओं का सेवा कार्य

1 min read
Service work of Women of Inner Wheel Club Midtown, RPL School

राउरकेला । रोटरी क्लब की महिला विंग इनर व्हील क्लब राउरकेला मिडटाउन की महिलाओं ने आरपीएल प्राइमरी स्कूल में सेवा कार्य किया और बच्चों के बीच खुशियां बांटी । इसके साथ ही सेवाभावी महिलाओं ने अपने सेवा कार्य के जरिये स्वच्छता से लेकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया और स्कूल की साफ सफाई से लकेर पौधे लगाये । इनर व्हील क्लब राउरकेला मिडटाउन के सदस्यों ने सोमवार निम्नलिखित प्रोजेक्ट के जरिये सेवा कार्य किया,जिसमें आरपीएल हैप्पी स्कूल परिसर की सफाई, छात्रों के साथ सीड बॉल बनाना, स्कूल में आंवला, असोक, बाल, चंपक और नीम के पौधे लगाए, पर्यावरण के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया, बच्चों को हाथ धोने का तरीका सिखाया गया ।

Service work of Women of Inner Wheel Club Midtown, RPL School

इस मौके पर इनर व्हील क्लब राउरकेला मिडटाउन की अध्यक्ष -आशा शर्मा, सचिव -मंजू मेहर, प्रतिमा महापात्रा, आरती मोहंती, रूचा कक्कड़, अरुणा वर्मा, किरण अग्रवाल, सुषमा प्रसाद, नीतू अग्रवाल, रीता प्रधान, लिप्सा मोहंती मितु केडिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *