Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेक्टर-19 में सर्वो एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन

Servo Express's exclusive showroom inaugurated in Sector-19

राउरकेला। इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन की ओर से सेक्टर 19 में स्तिथ देवराज गर्ग एंड संस परिसर में सर्वो एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव  शोरूम का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही इस्पात मार्केट स्तिथ इस्पात आॅटो सर्विस को सर्वो प्रीमियम शॉप की मान्यता प्रदान की गई है।

Servo Express's exclusive showroom inaugurated in Sector-19

इस मौके पर सर्वो लुब्रिकेंट के महाप्रबंधक एमडी जामजोते बतौर मुख्य अतिथि देवराज एंड संस्पेट्रोल पंप में सर्वो एक्सपो शोरूम व इस्पात आॅटो सर्विस को  सर्वो प्रीमियम शॉप की मान्यता प्रदान कर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीएम अशोक कुमार, चीफ मैनेजर उदय शंकर, सोनेलाल पासवान, शिवानंद गिरी, सर्वो स्टॉकिस्ट समित अग्रवाल समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। अंचल में सर्वो एक्सप्रेस का एक्सक्लूसिव शोरूम के खुलने से लोगों में खुशी है और उन्हें आसानी से सर्वो की सेवा मिलेगी। कंपनी के पदाधिकारियो ने कहा कि ग्राहकों तक पहुंच कर उन्हें बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *