नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया एवं विधायक सुश्री शकुन्तला लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल
बलौदाबाजार। 19अक्टूबर दिन शनिवार को ग्राम खैरा (ब) एवं अर्जुनी (ब) में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी (ब) में नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम रहा।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री मान. डॉ श्री शिवकुमार डहरिया तथा अध्यक्षता में हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय जुझारू विधायक सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई।कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र की पूजा आरती से हुई। इससे पहले ग्रामजनों एवं समिति के सदस्यों द्वारा बाजे गाजे एवं आतिशबाज़ी केसाथ अतिथियों का श्रीफल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री महोदय ने नवधा रामायण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र जी ने जो अपने प्रजा के हित में कार्य किये थे, उस दिशा में हमारी छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। नौ दिवस तक चलने वाला नवधा रामायण हमें भगवान श्री रामचन्द्र जी के द्वारा बताए गए रास्ते में चलकर समाज हित के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
रामायण समाज मे धर्म की स्थापना , असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। 15 सालों बाद छत्तीसगढ़ की वर्तमान भुपेश बघेल की सरकार भी भगवान राम के बताए मार्ग पर चलकर जनता की भलाई के लिये काम कर रही है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं है जिसको किसानों , गरीबों तथा पिछड़ो को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए क्रियान्वित किये जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे उसे पूरा किया। किसानों का कर्जा माफ किया गया, 2500 रुपये प्रति क्विन्टल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई, बिजली बिल हॉफ किया गया, राशन कार्डों के नवीनीकरण किया गया , समाज के सभी वर्गों के लिये नवीन एपीएल कार्ड बनाये गये। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा , बारी के बारे में विस्तार से बताया। गौरतलब हो कि माननीय मंत्री महोदय खैरा एवं अर्जुनी से ही शिक्षा प्राप्त किये हैं।विधायक महोदया ने अपने सम्बोधन में उपस्थित श्रोता समाज से धर्म के आधार पर बताये हुए रास्ते पर चलने की आग्रह किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम और रामायण हमारे जीवन का सार है। रामायण हमें सत्यमार्ग पर चलने की सीख देता है, अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है। हमें बुराई से अच्छाई की ओर जाने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम चंद्र जी को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है क्योंकि वे हमेशा मर्यादा में रहकर ही कार्य करते थे, उसीप्रकार हमें भी धर्म व संस्कृति के आधार पर मर्यादा में ही रहकर काम करना चाहिए।इस पावन अवसर पर माननीय मंत्री जी एवं विधायक जी ने दोनों गाँव मे लाखों के विकास कार्यों की सौगात दिए। विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्राम खैरा(ब) में गुंजारी घर के पास रंगमंच निर्माण हेतु 3.00लाख तथा उपभोक्ता दुकान खोलने की घोषणा की। वही नगरीय प्रशाशन एवं श्रम मंत्री मान. शिवकुमार डहरिया जी ने ग्राम खैरा (ब) में मिडिल स्कूल आहाता निर्माण हेतु 5 लाख , फर्नीचर हेतु 2 लाख , रंगमंच निर्माण हेतु 3 लाख , सीसी रोड हेतु 5 लाख तथा ग्राम अर्जुनी (ब) में हायर सेकेंडरी स्कूल में सायकल स्टैंड हेतु 3 लाख, सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, तथा 2 वॉटर फ्रीजर की घोषणा किये।इस अवसर पर अशोक यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, देवी लाल बार्वे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, जिलाअध्यक्ष युवा कांग्रेस बलौदाबाजार मानस पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रताप डहरिया,नीरेंद्र क्षत्रिय, चंदन साहू, राम खिलावन डहरिया, हरिराम कैवर्त्य, भगवान सिंह ध्रुव, हितेंद्र ठाकुर, गोपी साहू, दयाशंकर कुर्रे, वीरेंद्र साहू, धनीराम पटेल ,वेद पटेल , रेखा ध्रुव, राजेन्द्र यादव, गुलजारी लाल पटेल, दशरू ध्रुव, होरीलाल पटेल, जोहन पटेल, कुलेश्वर पटेल, श्रीमती सविता बघेल, खीरबाई पटेल, मनराखन यादव, सालिकराम ध्रुव, अश्वनी पटेल, मन्तु ध्रुव, भोला ध्रुव ,चंद राम निषाद, परदेशी ध्रुव, लाहरसिंघ पटेल,चंद्रिका पटेल, अशोक पटेल,सुख दयाल पटेल, जीवन कन्नौजे, अरुण कन्नौजे, मंगलीन निषाद, अधिकारीगण, सभी ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित रहे।